गणतंत्र दिवस के मौके पर CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेराजगारी भत्ता देने की घोषणा

गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के सीएम बघेल ने बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़ी सौगात दी है। गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के सीएम बघेल ने बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है।

अगले वित्तीय वर्ष से ये भत्ता बेरोजगार युवाओं को मिलने लगेगा। हालांकि, बघेल ने भत्ता राशि कितनी होगी इसका जिक्र नहीं किया है। बजट में भत्ता राशि की घोषणा की जाएगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगामी वित्तीय वर्ष से बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष देने की घोषणा की है।

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के लालबाग मैदान में ध्वजारोहण किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक दर्जन बड़ी घोषणाएं की है। इसमें सबसे बड़ी घोषणा बेरोजगारी भत्ता है और अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों को सम्मान निधि देने की घोषणा की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia