दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका, एक दिन में 8 विधायकों ने छोड़ा केजरीवाल का साथ
अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने वालों में राजेश ऋषि, नरेश यादव, भावना गौड़, रोहित महरौलिया, बीएस जून, मदन लाल, पवन शर्मा और गिरीश सोनी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी विधायक इस बार टिकट नहीं मिलने से नाराज थे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा। एक ही दिन 'आप' के आठ विधायकों ने केजरीवाल का साथ छोड़ते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। पार्टी छोड़ने वालों में राजेश ऋषि, नरेश यादव, भावना गौड़, रोहित महरौलिया, बीएस जून, मदन लाल, पवन शर्मा और गिरीश सोनी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी विधायक इस बार टिकट नहीं मिलने से नाराज थे।
सभी ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और स्पीकर को पत्र लिखकर विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी। महरौली विधानसभा से आप के विधायक नरेश यादव ने पार्टी से इस्तीफा दिया। उन्होंने यह कदम टिकट काटे जाने के बाद उठाया। इस्तीफा देने के साथ ही नरेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए अपने क्षेत्रवासियों को इस निर्णय की जानकारी दी।
नरेश यादव ने इस्तीफा देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का गठन भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना आंदोलन से हुआ था, जिसका उद्देश्य भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को समाप्त करना था। हालांकि, उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि अब आम आदमी पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है, जो पहले कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी थी। उन्होंने अपने बयान में कहा, "मैंने आम आदमी पार्टी को ईमानदारी की राजनीति के लिए ज्वाइन किया था, लेकिन अब पार्टी में कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही। महरौली विधानसभा में पिछले 10 सालों से मैंने पूरी ईमानदारी से काम किया और वहां के लोग जानते हैं कि मैंने हमेशा अच्छे व्यवहार और काम की राजनीति की है।"
उन्होंने आगे कहा कि महरौली के लोगों से चर्चा की, जिन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया, "दिल्ली की जनता जानती है कि पार्टी ने भ्रष्टाचारियों को ही अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।" उन्होंने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह हमेशा ईमानदारी की राजनीति करेंगे और अपने क्षेत्रवासियों से आगे भी उनका समर्थन चाहते हैं।
आप विधायकों के इस्तीफे पर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "उनके (विधायकों) टिकट काट दिए गए हैं...अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों को पैसा कमाने के लिए छोड़ दिया...उनका (आप) समय आ गया है...अरविंद केजरीवाल की उल्टी गिनती शुरू हो गई है...वे सभी सीटों से हार जाएंगे...पार्टी दो हिस्सों में बंट जाएगी और केवल अरविंद केजरीवाल ही बचेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia