उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, अब पति की संपत्ति में महिलाएं भी होंगी सह-खातेदार

उत्तराखंड सरकार ने फैसला लिया है कि पति की संपत्ति में महिलाएं भी सह-खातेदार होंगी। लेकिन अगर पत्नी तलाक लेकर किसी दूसरे से विवाह करती है तो उसे यह लाभ नहीं मिलेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड कैबिनेट की कल हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि अब पति की संपत्ति में महिलाएं भी सह-खातेदार होंगी। राजस्व रिकॉर्ड में पति की पैतृक संपत्ति में महिला का नाम दर्ज होगा। इससे जरूरत पड़ने पर उन्हें भी आसानी से लोन मिल सकेगा। वहीं, अगर पत्नी तलाक लेकर किसी दूसरे से विवाह करती है तो उसे यह लाभ नहीं मिलेगा।

गौरतलब है कि त्रिवेंद सिंह रावत कैबिनेट के इस फैसले के बाद महिलाओं को भूमि पर मालिकाना हक मिल गया है। इसके साथ ही वे जमीन को बेचने के साथ ही उसपर लोन लेने की हकदार भी होंगी। सबसे अहम बात यह हक महिलाओं को सिर्फ पैतृक प्रॉपर्टी पर ही मिलेगा. बुधवार को इस फैसले को हरी झंडी दिखाई गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia