गायक मूसेवाला मर्डर केस में बड़ा खुलासा, गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा- मैंने नहीं की, लेकिन बता दी हत्या की बड़ी वजह

पुलिस की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस ने सिंगर मूसेवाला के कत्ल से खुद को अलग कर लिया है। खबरों के मुताबिक, लॉरेंस ने यह खुलासा कि विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए ही मूसावाला की हत्या की गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस समय दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की रिमांड पर है। पुलिस ने इसे एक पुराने मामले में रिमांड पर ले रखा है।

पुलिस की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस ने सिंगर मूसेवाला के कत्ल से खुद को अलग कर लिया है। खबरों के मुताबिक, लॉरेंस ने यह खुलासा कि विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए ही मूसावाला की हत्या की गई है।

साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट की भी जानकारी न होने की बात कही है। लॉरेंस ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया में जो भी पोस्ट डाले जा रहे हैं, उनमें उसका या उसकी गैंग का कोई रोल नहीं है।


स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लॉरेंस शुरुआत में पूछताछ में ज्यादा सहयोग नहीं कर रहा था। पुलिस से पूछताछ के दौरान शुरू में तो लॉरेंस ने कहा कि उसका मूसेवाला की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है।

गौरतलब है कि मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब में मानसा जिले जवाहरके गांव के नजदीक गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार ने ली। यह गैंगस्टर तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का ही करीबी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia