दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खबर, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद की 12 लाख गाड़ियों की एंट्री कल से बैन

दिल्ली सरकार के नए आदेश के तहत गुरुवार से NCR की करीब 12 लाख गैर-BS6 गाड़ियों की दिल्ली में एंट्री बंद होगी और बिना PUC वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में लगातार बिगड़ती हवा की सेहत को देखते हुए सरकार ने अब वाहनों को लेकर बड़ा और सख्त फैसला लिया है। नए आदेश के तहत गुरुवार से NCR की करीब 12 लाख निजी गाड़ियों की दिल्ली में एंट्री बंद कर दी जाएगी। यह पाबंदी उन सभी वाहनों पर लागू होगी, जो BS-6 उत्सर्जन मानक पर खरे नहीं उतरते। इसमें गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों की लाखों गाड़ियां शामिल हैं।

सरकार का कहना है कि प्रदूषण पर काबू पाने के लिए यह कदम जरूरी है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसे लागू करना प्रशासन और पेट्रोल पंप संचालकों, दोनों के लिए बड़ी चुनौती बनता दिख रहा है।

NCR की कितनी गाड़ियां होंगी प्रभावित?

आंकड़ों के मुताबिक, NCR में BS-6 मानक से नीचे की करीब 12 लाख प्राइवेट गाड़ियां अभी भी चल रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या गाजियाबाद और नोएडा की है।

  • गुरुग्राम: करीब 2 लाख गाड़ियां

  • नोएडा: करीब 4 लाख गाड़ियां

  • गाजियाबाद: करीब 5.5 लाख गाड़ियां

  • अन्य NCR जिलों में भी हजारों की संख्या में गैर-BS6 वाहन

दिल्ली सरकार के आदेश के बाद इन सभी गाड़ियों की राजधानी में एंट्री रोक दी जाएगी।


पेट्रोल पंपों पर PUC अनिवार्य, बढ़ी परेशानी

दिल्ली सरकार ने एक दिन पहले ही यह फैसला लिया था कि जिन वाहनों के पास PUC (प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र) नहीं होगा, उन्हें पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा। इसके बाद अब पेट्रोल पंप संचालकों की चिंता बढ़ गई है।

दिल्ली पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने इस आदेश को लेकर पर्यावरण मंत्री से बैठक का समय मांगा है। एसोसिएशन का कहना है कि हर वाहन चालक से PUC दिखाने को कहना व्यावहारिक नहीं है।

क्यों विरोध कर रहे हैं पेट्रोल पंप मालिक?

दिल्ली में 650 से अधिक पेट्रोल पंप हैं और हर पंप पर रोजाना औसतन 5 से 6 हजार वाहन ईंधन भरवाने आते हैं। पंप मालिकों का कहना है कि:

  • हर गाड़ी से PUC मांगने पर लंबी कतारें लगेंगी

  • मौके पर झगड़े और विवाद की आशंका बढ़ेगी

  • कर्मचारियों के लिए हालात संभालना मुश्किल होगा

एसोसिएशन का साफ कहना है कि मौजूदा व्यवस्था में इस आदेश को लागू करना व्यवहारिक नहीं है।


पहले भी असफल रहा तकनीकी प्रयोग

यह पहली बार नहीं है जब पेट्रोल पंपों के जरिए वाहनों पर सख्ती करने की कोशिश हुई हो। कुछ समय पहले दिल्ली में 10–15 साल पुरानी गाड़ियों की पहचान के लिए पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरे लगाए गए थे।

हालांकि, महज दो दिन के भीतर ही यह सिस्टम हटा दिया गया, क्योंकि इसका पालन करवाना मुश्किल साबित हुआ।

दिल्ली की सीमाओं पर जांच भी बड़ी चुनौती

दिल्ली में कुल 156 एंट्री प्वाइंट हैं। इन जगहों पर:

  • टोल वसूला जाता है

  • ग्रीन टैक्स लिया जाता है

  • कमर्शियल वाहनों की जांच होती है

लेकिन NCR से आने वाली गैर-BS6 प्राइवेट गाड़ियों को रोकने के लिए फिलहाल कोई ठोस और अलग सिस्टम मौजूद नहीं है। इसी वजह से सीमाओं पर इन वाहनों की पहचान और एंट्री रोकना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।


प्रदूषण बनाम व्यवहारिक चुनौतियां

दिल्ली सरकार का फोकस साफ है, प्रदूषण कम करना। लेकिन NCR की लाखों गाड़ियों पर एक साथ रोक, पेट्रोल पंपों पर PUC की अनिवार्यता और सीमाओं पर जांच की कमी ने इस फैसले को व्यवहारिक चुनौती बना दिया है।

अब सबकी नजर इस बात पर है कि सरकार इन नियमों को जमीन पर कैसे लागू करती है और आम लोगों को इससे कितनी राहत या परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रदूषण से लड़ाई में सख्ती जरूरी है, लेकिन इसके साथ एक मजबूत और कारगर सिस्टम भी उतना ही अहम साबित होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia