बिहार: कोर्ट परिसर में विशाल पेड़ पर चढी युवती, 2 घंटे तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा, जानें मामला

पुलिस के मुताबिक, जादोपुर थाने के बाबू विशुनपुर गांव के रहनेवाले सुदामा साह की पत्नी यहां घरों में खाना बनाने का काम करती हैं। बुधवार को मां के साथ 19 साल की पूजा कुमारी भी यहां पहुंची और किसी तरह वह सिविल कोर्ट परिसर में एक विशाल वृक्ष पर चढ़ गयी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र बुधवार को एक 19 वर्षीय युवती 40 फीट उंचे पेड़ पर चढ़कर करीब दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा करती रही। सिविल कोर्ट परिसर में पेड़ पर चढ़ी इस युवती को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए। लोग युवती को नीचे उतरने के लिए मिन्नते करते रहें, लेकिन वह पेड़ से नहीं उतरी।

पुलिस के मुताबिक, जादोपुर थाने के बाबू विशुनपुर गांव के रहनेवाले सुदामा साह की पत्नी यहां घरों में खाना बनाने का काम करती हैं। बुधवार को मां के साथ 19 साल की पूजा कुमारी भी यहां पहुंची और किसी तरह वह सिविल कोर्ट परिसर में एक विशाल वृक्ष पर चढ़ गयी।

युवती को पेड़ पर झूलते हुए देख लोगों की भीड़ जुट गई। लोगांे ने युवती को मनाने की काफी कोशिशें की लेकिन युवती नीचे नहीं उतरी।


इस दौरान भीड़ में शामिल दो युवकों ने साहस दिखाया। दोनों युवक राज कुमार और दीपक कुमार ने पेड़ पर चढ़कर लड़की को बचाने की कोशिश शुरू कर दी। करीब आधे घंटे की मशक्कत करने के बाद युवती को पेड़ से नीचे उतारा गया।

युवती को बचाने पहुंचे दीपक और राज कुमार ने बताया कि दांत से युवती ने काटकर उन्हें जख्मी कर दिया। गोपालगंज नगर थाने की पुलिस भी इसकी सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची।

नगर थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने लड़की को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। ग्रामीण युवकों को पेड पर चढ़ी युवती बचाने के कार्य की सराहना कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia