बिहार: दानापुर में हादसे से कोहराम! मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह संकेत मिला है कि मकान पुराना था और लगातार बारिश और नमी की वजह से छत कमजोर हो गई थी, जिसके चलते वह अचानक गिर गई।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अकिलपुर थाना इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के 42-पट्टी गांव (मानस नया पनापुर) में रविवार रात मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई।

कब हुआ हादसा?

घटना रविवार की रात करीब पौने दस बजे उस समय घटी, जब मकान के मालिक बबलू खान (32) अपनी पत्नी रौशन खातून (30) और बच्चों- बेटा मोहम्मद चांद (10), बेटियां रूकशार (12) और चांदनी (2) के साथ घर में सो रहे थे। अचानक मकान की छत भरभराकर गिर गई।

जानकारी के अनुसार, आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का प्रयास किया। हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना अकिलपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरुआ हुआ। लेकिन, तब तक सभी 5 सदस्यों की मौत हो चुकी थी।


हादसे का कारण और प्राथमिक जानकारी

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह संकेत मिला है कि मकान पुराना था और लगातार बारिश और नमी की वजह से छत कमजोर हो गई थी, जिसके चलते वह अचानक गिर गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मकान लगभग एक दशक पूर्व इंदिरा आवास योजना के तहत बना था। समय-समय पर मरम्मत न हो पाने और दीवारों तथा छत में दरारें पड़ने की शिकायत थी।

प्रभाव और आगे की कार्रवाई

घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। पीड़ित परिवार के परिजन और ग्रामीण काफी शोक में हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतकों के परिवार को तुरंत मुआवजा व राहत सहायता देने की मांग की है।

पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है और मामले की गहरी तहकीकात की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia