बिहार अधिकार यात्रा शुरू करने से पहले BJP-PM पर बरसे तेजस्वी, बोले- बनाएंगे नया बिहार, बेरोजगारी-महंगाई है मुद्दा

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार बार-बार घुसपैठियों का मुद्दा उठाकर असल समस्याओं से ध्यान भटकाना चाहती है।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जहानाबाद से 'बिहार अधिकार यात्रा' की आज शुरुआत करेंगे। यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने पटना में कहा कि यह यात्रा उन शेष जिलों को कवर करेगी जहां पहले कार्यक्रम नहीं हो पाए थे। तेजस्वी ने इसे "नए बिहार" की संकल्प यात्रा बताया, जिसका मकसद बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को खत्म करना है।

उन्होंने कहा, "आज से हम ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे हैं। नया बिहार बनाने, किसानों और मजदूरों के सम्मान, माताओं और बहनों की सुरक्षा और राज्य में कारखाने और उद्योग स्थापित करने के संकल्प के साथ यह यात्रा शुरू हो रही है। पहला कार्यक्रम जहानाबाद में होगा और उसके बाद आज ही नालंदा में भी कार्यक्रम होगा।"

पीएम मोदी पर तेजस्वी का हमला

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार बार-बार घुसपैठियों का मुद्दा उठाकर असल समस्याओं से ध्यान भटकाना चाहती है।

तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, "प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी घुसपैठियों की बात करते हैं, लेकिन कौन रोक रहा है उन्हें? वह 11 साल से प्रधानमंत्री हैं और बिहार में उनकी सरकार 20 साल से सत्ता में है। अब तक किसी घुसपैठिए की पहचान क्यों नहीं हुई? कभी झारखंड चुनाव के वक्त घुसपैठियों की बात होती है, कभी कहीं और। असल मुद्दा शिक्षा, स्वास्थ्य, आय और सिंचाई है, लेकिन इनसे ध्यान हटाने के लिए घुसपैठ का मुद्दा उछाला जाता है।"


पत्रकारों पर हमले को लेकर सरकार पर सवाल

तेजस्वी ने हाल ही में पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर भी बिहार सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यह स्थिति लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है।

उन्होंने आरोप लगाया, "प्रधानमंत्री के पसंदीदा बिहार मंत्री ने कल पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की। क्या 2005 से पहले कभी ऐसा हुआ था कि एफआईआर के लिए विपक्ष के नेता को खुद हस्तक्षेप करना पड़े? आज पत्रकारों को गालियां दी जा रही हैं और पीटा जा रहा है।"

बिहार अधिकार यात्रा का शेड्यूल

तेजस्वी यादव की 'बिहार अधिकार यात्रा' आज से शुरू होगी। पांच दिनों तक चलने वाली यह यात्रा कुल 10 जिलों से गुजरेगी। तेजस्वी यादव जहानाबाद से नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और समस्तीपुर होते हुए वैशाली पहुंचेंगे जहां इसका समापन होगा। तेजस्वी यात्रा के दौरान कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।


इसे भी पढ़ें: तेजस्वी यादव 'बिहार अधिकार यात्रा’ की आज से शुरुआत करेंगे, NDA के किले को भेदने की तैयारी?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia