बिहार: छपरा शराब कांड में प्रशासन ने की कार्रवाई, SDPO का ट्रांस्फर, SHO और कांस्टेबल किए गए सस्पेंड

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि जहरीली शराब की सप्लाइ मशरक के जद्दू मोड़ के पास की एक बस्ती से हुई थी। यहां लोगों को सस्ते दाम पर सिर्फ 20-20 रुपये में शराब पिलाई गई।

फोटो: सोसल मीडिया
फोटो: सोसल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। इस मामले में प्रशासन ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है। मढ़ौरा एसडीपीओ योगेंद्र कुमार का ट्रांस्फर कर दिया गया है। वहीं एसएचओ रितेश मिश्रा और पुलिस कांस्टेबल विकेश तिवारी के सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में अब तक 40 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि जहरीली शराब की सप्लाइ मशरक के जद्दू मोड़ के पास की एक बस्ती से हुई थी। यहां लोगों को सस्ते दाम पर सिर्फ 20-20 रुपये में शराब पिलाई गई।


जहरीली शराब से मृत्यु पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान आया है। उन्होंने कहा, “जहरीली शराब से तो शुरू से लोग मरते हैं, जहरीली शराब से अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा ही। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें। शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia