Bihar Election 2nd phase voting LIVE: 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग खत्म, 5 बजे तक 53.51 % मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत 17 जिलों की 94 सीटों में से 8 सीटों पर शाम 4 बजे मतदान खत्म हो गया, जबकि 86 सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे वोटिंग समाप्त हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

03 Nov 2020, 7:09 PM

17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग खत्म, 5 बजे तक 53.51 % मतदान

03 Nov 2020, 6:58 PM

बिहार : दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हो गया। मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था की गई थी। शाम पांच बजे तक के मिले आंकड़ों के मुताबिक करीब 51.80 प्रतिशत मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

दूसरे चरण में राज्य के 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रथम चरण में 2.85 करोड़ मतदाताओं के लिए 41,362 मतदान केंद्र बनाए गए थे। दूसरे चरण में 1,463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, इनमें से 1316 पुरूष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर शामिल है।

इस चरण के चुनाव में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 27 प्रत्याशी हैं जबकि दरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, छह बजे तक के आंकड़े अब तक नहीं आए हैं। हालांकि पांच बजे तक 51.80 प्रतिशत मतादाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

राज्य निर्वाचन आयेाग के अनुसार, सुबह मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम थी, बाद में दिन चढ़ने के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी। प्रारंभ में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद में तुरंत दुरूस्त कर दिया गया।

इस चरण के चुनाव में मतदाताओं ने राजद के नेता तेजस्वी यादव, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और तेजस्वी के भाई तेजप्रताप यादव, पटना साहिब के सांसद रहे और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा के राजनीतिक भविष्य दांव पर लगे हुए हैं।

इसके अलावा इस चरण में मतदाताओं ने प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी के सियासी भविष्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। इस चरण में पटना साहिब से पथ निर्माण मंत्री नंदकिशेर यादव, मधुबनी से सहकारिता मंत्री रंधीर सिंह, नालंदा से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का भी राजनीतिक भविष्य दांव पर है।

इस चरण में आरजेडी के 56 तो जदयू के 43 उम्मीदवारों के अलावा बीजेपी के 46, कांग्रेस के 24, सीपीआई के चार, सीपीएम के चार, लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के 52 और रालोसपा के 36 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

बिहार के चुनावी दंगल में राजग से सीधी टक्कर विपक्षी दल के महागठबंधन से मानी जा रही है। बीजेपी के नेतृत्व वाले राजग में जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं, जबकि केंद्र में राजग की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) यहां अलग होकर चुनाव मैदान में है। महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं।

बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान हो चुका है। तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

03 Nov 2020, 5:28 PM

पटना में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने वोट डाला


03 Nov 2020, 5:26 PM

17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग जारी, 5 बजे तक 51.08 % मतदान

Bihar Election 2nd phase voting LIVE: 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग खत्म, 5 बजे तक 53.51 % मतदान
03 Nov 2020, 5:22 PM

बिहारः भागलपुर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अपनी परिवार के साथ मिलकर डाला वोट


03 Nov 2020, 5:12 PM

17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग जारी, 5 बजे तक 46.78% मतदान

03 Nov 2020, 5:05 PM

सिवान में पोलिंग बूथ पर महिलाएं मतदान के लिए लाइन में लगी हैं


03 Nov 2020, 5:03 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 4 बजे तक 44.96% मतदान

03 Nov 2020, 4:06 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 44.51% मतदान हुए


03 Nov 2020, 3:15 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 40.43% मतदान

03 Nov 2020, 2:50 PM

छपरा में मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर लाइन में लगे


03 Nov 2020, 2:45 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे तक 33.03% मतदान

03 Nov 2020, 2:02 PM

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सारण के अमनौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया


03 Nov 2020, 1:30 PM

17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान जारी, 1 बजे तक 32% से ज्यादा मतदान

बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। 17 जिलों की 94 सीटों पर दोपहर एक बज तक 32 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है।

03 Nov 2020, 1:21 PM

पटना: मतदान कर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों से मारपीट की गई

पटना के फतुहा विधानसभा के सोनारू स्थित बूथ संख्या 214 A पर वोड डालने के बाद लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ मार पीट की गई है। मारपीट में तीनों लोग घायल हो गए। पीड़ितों ने खास दल के समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप है कि समर्थकों ने वोट डालने के लिए दबाव बनाया, जब उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया तो उनके साथ मारपीट की गई। पीड़ित परिवार ने फतुहा थाने शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


03 Nov 2020, 1:09 PM

बिहार में जिस प्रकार से हवा चल रही है निश्चित रूप से महागठबंधन की सरकार बनेगी: छत्तीसगढ़ के सीएम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “बिहार में जिस प्रकार से हवा चल रही है निश्चित रूप से महागठबंधन की सरकार बनेगी। एक तरफ महागठबंधन है, जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव जी कर रहे हैं और दूसरी तरफ ठगबंधन है जिसमें नीतीश कुमार जी और चिराग पासवान हैं।”

03 Nov 2020, 12:13 PM

बदलाव की लहर है, विश्वास है कि परिणाम बिहार में लव सिन्हा, विकास के पक्ष में होंगे: शत्रुघ्न सिन्हा

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बदलाव की लहर है। मुझे विश्वास है कि परिणाम बिहार में लव सिन्हा और विकास के पक्ष में होंगे। गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा पटना के बांकीपुर से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।


03 Nov 2020, 12:01 PM

चंपारण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

03 Nov 2020, 12:00 PM

17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान जारी, 11 बजे तक 19.26% मतदान


03 Nov 2020, 11:42 AM

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में डाला वोट

03 Nov 2020, 11:27 AM

आरजेडी के 10 लाख नौकरियों के वादे पर तेजप्रताव के ससुर चंद्रिका राय ने दी प्रतिक्रिया

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय जो परसा से जेडीयू के उम्मीदवार हैं, उन्होंने छपरा में वोट डाला। वोट डाले के बाद उन्होंने आरजेडी के चुनावी वादे पर कहा, "खोखले वादे निरर्थक हैं। अगर 10 लाख सरकारी नौकरी देना इतना आसान होता तो हर कोई ऐसे वादे करता, लेकिन यह आसान नहीं है।"


03 Nov 2020, 11:11 AM

बिहार में दूसरे चरण के लिए 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान जारी

03 Nov 2020, 9:56 AM

दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 8.05 फीसदी मतदान


03 Nov 2020, 9:50 AM

सीएम नीतीश कुमार ने पटना में डाला वोट

03 Nov 2020, 9:49 AM

तेजस्वी यादव ने पटना में डाला वोट, लोगों से की मतदान की अपील


03 Nov 2020, 9:44 AM

तेजप्रताप बोले- बिहार की जनता बदलाव चाहती है

03 Nov 2020, 9:19 AM

मां के साथ वोट डालने पहुंचे तेजस्वी, राबड़ी बोलीं- विकास के लिए बदलाव जरूरी

बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच पटना में तेजस्वी यादव मां राबड़ी देवी के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए बदलाव जरूरी है।


03 Nov 2020, 8:54 AM

पटना: मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं को सम्मानित किया गया

03 Nov 2020, 8:48 AM

पटना में मतदान केंद्र पर वोट डालते मतदाता


03 Nov 2020, 8:44 AM

पहले मतदान, फिर जलपान: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "पहले मतदान, फिर जलपान" बिहार की जनता आज अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए दूसरे चरण का मतदान करने वाली है। सभी मतदाताओं से अपील है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जन-भागीदारी सुनिश्चित कर अपना योगदान अवश्य दें।”

03 Nov 2020, 8:38 AM

बिहार के बेगूसराय में वोटिंग जारी, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह


03 Nov 2020, 8:36 AM

सोचो, समझो, वोट करो! लोकतंत्र विरोधी ताकतों पर चोट करो: कांग्रेस

03 Nov 2020, 8:31 AM

भागलपुर: बरहपुर में बूथ नंबर 42 पर ईवीएम मशीन को ठीक किया गया, 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ मतदान

भागलपुर विधानसभा के बरहपुर में बूथ नंबर 42 पर ईवीएम मशीन खराब हो गया था, जिसे अब ठीक कर दिया गया है। 1 घंटे के की देरी के बाद यहां पर मतदान शुरू हुआ है।


03 Nov 2020, 8:00 AM

पटना में साइकिल पर दादी को लेकर वोट डालने पहुंची युवती

पटना में मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। पटना में एक बूथ पर एक युवती अपनी दादी को साइकल पर लेकर वोट करने के लिए पहुंची। युवती ने कहा कि मैं पहली बार मतदान कर रही हूं वो वोट डालने के लिए अपनी दादा को भी साथ लाई हूं। उम्मीद है युवाओं को रोजगार का और अवसर मिलेगा।

03 Nov 2020, 7:48 AM

पटना: मतदान के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते दिखे लोग


03 Nov 2020, 7:40 AM

अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और विकसित बिहार के लिए मतदान अवश्य करें: तेजस्वी

03 Nov 2020, 7:31 AM

एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने खगड़िया के एक मतदान केंद्र पर डाला वोट

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में खगड़िया के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।


03 Nov 2020, 7:21 AM

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राजेंद्र नगर में डाला वोट

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना के राजेंद्र नगर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा, "मेरी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और मतदान करें।"

03 Nov 2020, 7:10 AM

बिहार: राज्यपाल फागू चौहान ने पटना के दीघा के सरकारी स्कूल में वोट डाला


03 Nov 2020, 7:05 AM

राघोपुर विधानसभा में पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे मतदाता, सामाजिक दूरी का कर रहे पालन

03 Nov 2020, 7:01 AM

17 जिलों की 94 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, कई दिग्गजों की साख दांव पर

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत 17 जिलों की 94 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। 2,86,11,164 मतदाता, 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।


03 Nov 2020, 6:56 AM

पटना: वोटिंग से पहले मतदान केंद्र को सैनिटाइज किया गया

03 Nov 2020, 6:55 AM

नीतीश कुमार 10 नवंबर के बाद फिर कभी सीएम नहीं होंगे: चिराग पासवान


03 Nov 2020, 6:53 AM

पटना में मतदान की तैयारी पूरी, थोड़ी देर में वोटिंग

03 Nov 2020, 6:52 AM

राघोपुर विधानसभा एक मतदान केंद्र से तस्वीर, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग


03 Nov 2020, 6:46 AM

परिवर्तन की सुनामी में बिहार के लोग 'पढई, कामई, दवई, सिचाई, मेहेंगाई' के एजेंडे पर मतदान करेंगे: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा, “परिवर्तन की इस सुनामी में बिहार के लोग 'पढई, कामई, दवई, सिचाई, मेहेंगाई' के एजेंडे पर मतदान करेंगे। मुझे यकीन है कि वे हमारे लिए मतदान करेंगे क्योंकि वे राज्य में बदलाव चाहते हैं, वे सक्रिय और प्रगतिशील सरकार चाहते हैं। बिहार की जनता बदलाव के लिए वोट करेगी।”

02 Nov 2020, 9:46 PM

दूसरे चरण के तहत 94 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग, कई दिग्गजों की साख दांव पर

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत 17 जिलों की 94 सीटों पर आज वोटिंग होगी। मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। 2,86,11,164 मतदाता, 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

ये है मतदान का समय:

8 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। जबकि 86 सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। जिन विधानसभा सीटों पर शाम 4 बजे तक मतदान होना है, उनमें मीनापुर, पारू, साहेबगंज, कुशेश्‍वरस्‍थान, गौड़ाबौराम, अलौली, बेलदौर और राघोपुर सीट शामिल हैं।

दूसरे चरण में किस दल के कितने प्रत्याशी मैदान में हैं?

दूसरे चरण में सबसे ज्यादा आरजेडी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आरजेडी के कुल 56 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि बीजेपी के 46 प्रत्याशी हैं। जेडूयी के 43 प्रत्याशी मैदान में हैं। बीएसपी के 33, सीपीआई के 4, सीपीआई एम के 4, कांग्रेस के 24, एनसीपी के 29, एलजेपी के 52, आरएलएसपी के 36 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 3 नवंबर को हो जाएगा।

दूसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर:

बिहार के दूसरे चरण के मतदान में जिन नेताओं की किस्मत दाव पर हैं, उनमें तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी शामिल हैं। तेजस्वी यादव राघोपुर से मैदान में हैं तो तेजप्रताप यादव हसनपुर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, इस चरण में चार मंत्रियों पटना साहिब से नंद किशोर यादव, मधुबन से राणा रणधीर सिंह, नालंदा से श्रवण कुमार और हथुआ से रामसेवक सिंह के भाग्य का फैसला भी ईवीएम में कैद हो जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia