बिहार विधानसभा चुनाव: तारीखों के ऐलान पर विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- चुनाव आयोग का BJP के साथ ‘गठबंधन’

कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा किये जाने के बाद आरोप लगाया कि आयोग का भारतीय जनता पार्टी के साथ ‘गठबंधन’ है और चुनाव निकाय राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने में विफल रहा है।

फोटो: विपिन
i
user

नवजीवन डेस्क

चुनाव आयोग ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को प्रस्तावित है, वहीं मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। चुनाव तारीख आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई।

कांग्रेस ने सोमवार को निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा किये जाने के बाद आरोप लगाया कि आयोग का भारतीय जनता पार्टी के साथ ‘गठबंधन’ है और चुनाव निकाय राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने में विफल रहा है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की। आगामी 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘हमें अपने सवालों के जवाब नहीं मिलते। निर्वाचन आयोग से रोज़ाना सवाल पूछे जा रहे हैं। उन्होंने एक राजनीतिक माहौल बनाया कि अवैध प्रवासी हैं, अवैध प्रवासी कहां हैं? उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।’’

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...इस बार तेजस्वी के साथ हर एक बिहारी CM होगा, यानि चेंज मेकर बनेगा। ये हम सब मिलकर सुनहरा बेहतर और विकसित बिहार बनाने का काम करेंगे।"


पूर्णियां से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने चुनाव आयोग और बीजेपी में सांठगांठ का आरोप लगाया और दावा किया कि बीजेपी की तारीख पर चुनाव हो रहा है। पूर्णियां सांसद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "आयोग अपने मन से कुछ नहीं करती है। उनकी पूरी प्रक्रिया बीजेपी द्वारा होती है। जब बीजेपी पूरी प्रक्रिया अपना लेती है, उसके बाद आयोग किसी मोर्चा या संगठन के तहत उनसे पूछती है कि चुनाव कब कराना है, फिर इसकी तारीख का ऐलान होता है।"

उन्होंने कहा कि आज चुनाव एक औपचारिकता रह गई है, उसी में उनके खिलाफ लड़ना है। आज एक फ्रंट नहीं बल्कि कई फ्रंट बन गए हैं, जिसमें चुनाव आयोग भी है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "बिहार में NDA की हालत लड़खड़ाई हुई है...राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा ने पूरे बिहार में लोगों में जागरूकता पैदा की है...बिहार के लोग बदलाव लाना चाहते हैं। महागठबंधन के सभी दल आपस में तालमेल के साथ आगे बढ़ रहे हैं...एक ही बात का डर है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रहेगा या नहीं..."


शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि बिहार अब बदलाव की राजनीति लाएगा, बदलाव की सरकार लाएगा। इतने सालों से बिहार की जनता को ठगा गया है...मैं सभी से कहूंगी की मतदान जरूर करें...इस ऐतिहासिक चुनाव में अपना मतदान देकर एक ऐतिहासिक जीत एक नई सरकार को दें..."

JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "बिहार चुनाव की घोषणा हुई है। जनता को इसे अवसर के रूप में लेना चाहिए क्योंकि जनता बदलाव चाहती है...जिस तरह से INDIA गठबंधन पर उनका विश्वास बढ़ा है, उससे हमें बहुत सकारात्मक संकेत मिला है...हमे पूरा विश्वास है कि इस बार बदलाव होगा..."


RJD नेता मनोज झा ने कहा, "...आज बिहार चुनाव का आगाज हो गया है। आचार संहिता लागू हो गई। हमने चुनाव आयुक्त से कहा कि जो ये नफरत की जुबान बोली जाती है उसके लिए उन्हें अपने प्रावधानों का इस्तेमाल करना होगा। कोई कितने भी उच्च पद पर बैठा हो उसको उसकी सजा मिलनी चाहिए। समाज में जहर बो कर कोई चुनाव जीतने की कोशिश करें इसपर विराम लगना चाहिए।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia