बिहार बंद: वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के खिलाफ महागठबंधन का चक्का जाम, कई जगहों पर रोकी गईं ट्रेनें, सड़कें जाम

पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी को जाम कर दिया है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। वहीं, आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु पुल को बंद कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के विरोध में महागठबंधन ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है। सुबह से ही राज्य के कई हिस्सों में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है, जहां ट्रेनों को रोका गया है और प्रमुख सड़कों को जाम कर दिया गया है। महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी पार्टी और जन अधिकार पार्टी (पप्पू यादव) समेत सभी घटक दल इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं।

ठप पड़ी रेल सेवा, सड़कें जाम

राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी को जाम कर दिया है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। वहीं, आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु पुल को बंद कर दिया है, जो पटना से हाजीपुर, दरभंगा और पूर्णिया जैसे शहरों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इससे इन शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जहानाबाद और दरभंगा में भी ट्रेनों को रोका गया है। जहानाबाद के कोर्ट स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने पटना-गया रेल को रोक दिया है। पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-30 पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को भी ठप कर दिया। कार्यकर्ता चुनाव आयोग और भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।


राहुल गांधी चक्का जाम में होंगे शामिल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज पटना पहुंच रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के साथ मिलकर इनकम टैक्स गोलंबर से निर्वाचन कार्यालय तक मार्च करेंगे। उनके गोपाल खेमका के परिवार वालों से भी मिलने जाने की संभावना है।

बिहार बंद का मकसद क्या है?

यह राज्यव्यापी चक्काजाम चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के विरोध में है। महागठबंधन का आरोप है कि इस अभियान में गड़बड़ी है और वे इसके खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध जता रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia