बिहार: मोतिहारी में एनजीओ के किचन में ब्लास्ट, कई शवों के चीथड़े सड़क पर बिखरे, हादसे में 4 की हुई मौत, 5 घायल

बिहार के मोतिहारी में बॉयलर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बॉयलर फटने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार सुबह हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के मोतिहारी में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हुआ है। खबरों के मुताबिक, मोतिहारी के सुगौली में एक एनजीओ के रसोई घर में धमाका हुआ है। धमाके में चार लोगों की मौत हो गई और 5 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरों के मुताबिक, सुगौली में एक एनजीओ के किचन में स्कूली बच्चों के लिए मिड-डे मील तैयार किया जा रहा था, इसी दौरान बॉयलर फट गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।


स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि कई शवों के चीथड़े सड़क पर बिखरे पड़े हैं। इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई, लेकिन कोई किसी की मदद कर पाने में सक्षम नहीं हो पा रहा था।

पुलिस का कहना है कि यह हादसा उस समय हुआ जब अधिकांश लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। तभी तेज आवाज के साथ बॉयलर फटने से लोगों की नींद खुली और चारों और चीख पुकार मच गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 Nov 2019, 11:11 AM