बिहार: बम धमाके से दहला पटना, मकान में हुए विस्फोट में 5 लोग घायल, दो घर ध्वस्त

धमाके की सूनचा स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि घर में बम रखा हुआ था। मौके पर बड़ी संख्या पुलिस पहुंची है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार की राजधानी पटना में एक घर में बम धमाका हुआ है। इस धमाके में 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह धमाका गांधी मैदान के सालिमपुर अहरा के गली नंबर एक में एक घर में हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि इससे दो मकान ध्वस्त हो गए। बताया जा रहा है कि धमाके की गूंज काफी दूर तक सुनाई दी। विस्फोट के बाद लोग दहशत में आए गए।

बिहार: बम धमाके से दहला पटना, मकान में हुए विस्फोट में 5 लोग घायल, दो घर ध्वस्त

धमाके की सूनचा स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि घर में बम रखा हुआ था। मौके पर बड़ी संख्या पुलिस पहुंची है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बिहार: बम धमाके से दहला पटना, मकान में हुए विस्फोट में 5 लोग घायल, दो घर ध्वस्त

खबरों के अनुसार, मकान में एक किराएदार रहता है जो ऑटोरिक्शा चलाता है। इस मकान की मालकिन ने बताया कि उनके घर में किराएदार पिछले दो महीने से रह रहा था। किराएदार के बारे में मकान मालिक को भी विस्तृत जानकारी नहीं है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Feb 2020, 10:16 AM