बिहार बजट: तेजस्वी यादव बोले- यह बजट बिहार के हित में नहीं है, इन्हें सरकार बचाने की चिंता है और हमें राज्य की
तेजस्वी यादव ने कहा, " यह बजट बिहार के हित में नहीं है। इन्हें सरकार बचाने की चिंता है और हमें बिहार की चिंता है। पुरानी बाते कही जा रही हैं, जिससे बिहार की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता।"

बिहार बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, " यह बजट बिहार के हित में नहीं है। इन्हें सरकार बचाने की चिंता है और हमें बिहार की चिंता है। पुरानी बाते कही जा रही हैं, जिससे बिहार की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता। न कारखाने की बात हुई और न ही पलायन रोकने की बात हुई। बिहार को केंद्र सरकार ने ठगा है और अब नीतीश कुमार भी खोखला बजट लेकर आए हैं।"
गौरतलब है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने आज 2025-26 का बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। इस बजट का आकार 3 लाख 17 हजार करोड़ होगा, जो पिछले वित्तीय वर्ष के बजट से करीब 38,169 करोड़ रुपए ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को 60,964 करोड़, स्वास्थ्य विभाग को 20,335 करोड़, गृह विभाग को 17,831 करोड़, ग्रामीण विकास को 16,093 करोड़ और ऊर्जा विभाग को 13,484 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। बिहार सरकार ने स्कॉलरशिप की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 2 हजार रुपए प्रति माह कर दी है। नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia