बिहार के जमुई में सड़क हादसा, 20 फीट गहरे नदी में गिरी CRPF जवानों से भरी बस, चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर

घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, सीआरपीएफ की 215 बटालियन के कई जवान एक वाहन पर सवार होकर

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के जमुई जिले के सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चार जवान घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, सीआरपीएफ की 215 बटालियन के कई जवान एक वाहन पर सवार होकर

जमुई मलयपुर पुलिस लाइन से चकाई जा रहे थे। इसी दौरान खपरिया पुल के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन के क्रास करते समय चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और गाड़ी पुल से नीचे जा गिरी।

इस दुर्घटना में वाहन में सवार 4 जवान घायल हो गए। इसके बाद घायल चारों जवानों को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो जवानों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।

घायल जवानों में सिटी यलमो, अनिश सिंह, संतोष यादव और सुबू राज शामिल हैं। बताया जाता है कि किसी जवान को छोड़ने के लिए जमुई मलयपुर पुलिस लाइन से सभी लोग चकाई जा रहे थे।

घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घायल जवानों का हालचाल पूछा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia