बिहार उपचुनावः नीतीश कुमार की बढ़ी चुनौती, कुशेश्वर स्थान और तारापुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे लालू यादव

लालू यादव ने कहा कि अस्वस्थ और जेल में होने की वजह से दो चुनावों को मिस किया। अब दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं तो मैं लोगों के प्यार की वजह से वापस आया हूं। 27 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जनता को संबोधित करूंगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार लौटे लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं अभी बीमारी में चल रहा था लेकिन बिहारवासियों का मोह मुझे खींच कर लाया कि ऐसा महसूस हुआ कि वो लोग मुझे बुला रहे हैं इसलिए मैं निरोग हो गया। 27 अक्टूबर को मैं कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जनता जनार्दन का नमन करूंगा। हम दोनों सीटों पर शानदार वोट से जीत रहे हैं। इन दोनों सीटों का बहुत महत्व है, निश्चित रूप से इनके यहां भगदड़ मचेगी और हम लोग सरकार बनाएंगे। बेईमानी से ये कब तक टिकेंगे?”

लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और जेडीयू के नेताओं द्वारा उन्हें पीएम मटेरियल बताए जाने के मुद्दे को उठाया। लालू यादव ने इसे लालच और अहंकार बताया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 26 Oct 2021, 10:54 AM