बिहार: सीएम नीतीश कुमार और मुजफ्फरपुर डीएम समेत 14 के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है आरोप

विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से सियासी विवाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। विरोधी दलों के नेता लगतार उन्हें घेरने की कोशिश कर रहे है तो कभी उनपर भ्रष्ट्राचार के आरोप भी लगाए जा रहे है। अब उन पर मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप लगा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और मुजफ्फरपुर के जिला मजिस्ट्रेट समेत 14 लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में केस दर्ज किया गया है. यह जानकारी मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में वकील जयचंद प्रसाद साहनी ने दी है।

वकील ने बताया कि मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और मुजफ्फरपुर जिला मजिस्ट्रेट सहित 14 लोगों के खिलाफ चौकी सोहागपुर में मतदाता के रूप में एक अन्य पंचायत के लोगों के नाम सूचीबद्ध करने के मामले में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई चार मार्च को होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia