बिहार: दरभंगा में राम विवाह की झांकी के दौरान दो गुटों में झड़प, बढ़ाई गई सुरक्षा, बिना अनुमति निकाला जा रहा था जुलूस

दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि राम जानकी विवाह के लिए बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया, बिना SHO को सूचित किए। जब ​​जुलूस वाजिदपुर मस्जिद के पास पहुंचा तो दो समूहों के बीच विवाद हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के दरभंगा तरौनी गांव में राम विवाह की झांकी निकालने के दौरान दो गुटों में झड़प के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसडीएम विकास कुमार ने बताया कि किसी बात को लेकर दो समुदायों के बीच कहासुनी हुई और फिर मामला बिगड़ गया। समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दोषियों की पहचान की जाएगी और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। घटना क्यों हुई, इसका पता जांच के बाद चलेगा। फिलहाल स्थिति सामान्य है।

दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी ने कहा, "राम जानकी विवाह के लिए बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया, बिना SHO को सूचित किए। जब ​​जुलूस वाजिदपुर मस्जिद के पास पहुंचा तो दो समूहों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। SHO और अन्य पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। हम CCTV के आधार पर लोगों की पहचान कर रहे हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभी तक स्थिति शांतिपूर्ण है। हम जांच कर रहे हैं। लोगों के बयान लिए जा रहे हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia