बिहार: दुकानों में हिजाब-मास्क बैन पर कांग्रेस का विरोध, राजेश राम बोले- बीजेपी संविधान खत्म करना चाहती है
राजेश राम ने कहा कि जहां भी बीजेपी सत्ता में है, ऐसे आदेश लागू किए जा रहे हैं। हमारा सेक्युलर संविधान कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान धार्मिक आस्था की रक्षा करता है, फिर भी कई अधिकारों पर हमला हो रहा है और बीजेपी अपने हमले जारी रखे हुए है।

बिहार में सराफा व्यापारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ज्वेलरी शॉप में हिजाब, मास्क और हेलमेट पहनकर एंट्री पर रोक लगाई है, जिस पर राज्य में सियासी घमासान छिड़ गया है।कांग्रेस ने बिहार में दुकानों में हिजाब, मास्क और हेलमेट पर बैन के फैसले का विरोध किया है। कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष राजेश राम ने इस फैसले का विरध करते हुए आरोप लगाया कि एक विशेष वर्ग को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। बीजेपी सीधे तौर पर संविधान को खत्म करना चाहती है। देश का सौहार्द खराब किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि जहां भी बीजेपी सरकार सत्ता में है, ऐसे आदेश लागू किए जा रहे हैं। हमारा सेक्युलर संविधान कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के तौर पर हम कहते हैं कि संविधान धार्मिक आस्था की रक्षा करता है, फिर भी कई अधिकारों पर हमला हो रहा है और बीजेपी अपने हमले जारी रखे हुए है।
मधुबनी जिले में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "हर पार्टी कार्यकर्ता काम करना चाहता है और हर कोई अपने-अपने हितों के हिसाब से पद चाहता है। इससे स्वाभाविक रूप से एक राष्ट्रीय पार्टी में संतुष्टि या असंतुष्टि होती है। यह एक परंपरा है। मधुबनी की घटना पहली नजर में चर्चा के लायक नहीं है। एक कार्यकर्ता ने आवाज उठाई, बाद में पता चला कि वह बाहरी था।"
उन्होंने कहा कि 'महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार' योजना जैसे अच्छे काम को रोक दिया गया है। महात्मा गांधी के विचारों को मिटाने की कोशिश हो रही है। हम इसके लिए लड़ते रहेंगे। बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए राजेश राम ने कहा कि टीचर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से लेकर छात्रों तक, अपने अधिकारियों के लिए आवाज उठाने पर उन्हें पीटा जाता है। कई लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि यह सरकार हेरफेर करके सत्ता में आई है, इसलिए घमंडी है और बिना किसी डर के काम करती है।
ज्वेलरी शॉप में हिजाब, मास्क और हेलमेट पहनकर एंट्री पर रोक पर कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि ज्वेलर्स एसोसिएशन के इस फैसले से व्यापारियों को नुकसान होने वाला है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वैचारिक रूप से देश में सद्भावना को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर कोई महिला बुर्का या नकाब पहनकर आना चाहती है तो यह फैसला सिर्फ व्यापारियों को नुकसान पहुंचाएगा। कुछ लोग जानकर हिजाब के खिलाफ माहौल बना रहे हैं।"
पिछले दिनों बिहार में सर्राफा कारोबार से जुड़े व्यापारियों के ज्वेलर्स एसोसिएशन ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं और लगातार हो रही लूटपाट को देखते हुए सुरक्षा के नाम पर यह कदम उठाया है। अब राज्य की सराफा दुकानों में हिजाब, बुर्का, नकाब या घूंघट पहनकर आने वाली महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह हेलमेट या मुरेठा पहनकर आने वाले पुरुषों की भी दुकानों में एंट्री पर रोक लगाई गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia