Bihar Election 2025 Phase 2 Voting Live: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, कई जगह EVM खराब होने से वोटिंग में देरी

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज वोट डालेजा रहे हैं, राज्य के 20 जिलों की 122 सीट पर वोटिंग हो रही है।

फोटोः IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

11 Nov 2025, 6:51 AM

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। इस चरण में 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जहां 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता कुल 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के छह से अधिक मंत्री भी शामिल हैं, जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। चुनाव आयोग के अनुसार, इस चरण में 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 40,073 ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं। कुल मतदाताओं में 1.75 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। हिसुआ सीट (नवादा) में सबसे अधिक 3.67 लाख मतदाता हैं, जबकि लौरिया, चनपटिया, रक्सौल, त्रिवेणीगंज, सुगौली और बनमखी में प्रत्याशियों की संख्या सबसे ज्यादा 22-22 है।

पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें 65% से अधिक मतदान दर्ज किया गया था। दूसरे चरण का मतदान मुख्य रूप से सीमांचल और तराई क्षेत्रों में हो रहा है, जिनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे जिले शामिल हैं। ये सभी नेपाल सीमा से सटे इलाके हैं, जहां मतदाताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

11 Nov 2025, 8:39 AM

बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

11 Nov 2025, 8:33 AM

कई जगह EVM खराब होने से वोटिंग में देरी

अररिया जिला के जोगबनी मिडिल स्कूल बूथ संख्या 15, कोचगामा स्कूल बूथ संख्या 34, बगुआ बूथ संख्या 37 में पिछले एक घंटे से ईवीएम खराब होने के कारण मतदान प्रकिया में देरी हुई। इसके अलावा सीतामढ़ी के बूथ संख्या 293 पर भी ईवीएम खराब होने के कारण मतदान प्रकिया में देरी हुईं। 


11 Nov 2025, 7:00 AM

Bihar Election 2025 Phase 2 Voting : दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू, 122 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज वोट डालेजा रहे हैं, राज्य के 20 जिलों की 122 सीट पर वोटिंग हो रही है।

11 Nov 2025, 7:00 AM

SIR प्रक्रिया के बाद 69 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए, फिर चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ गया?- पप्पू यादव 

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "SIR प्रक्रिया के बाद 69 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए, फिर चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ गया?...बिहार एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है। नए मतदाता (जनरेशन Z) बदलाव चाहते हैं। प्रधानमंत्री कट्टा, बम, डकैती जैसी भाषा का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं? क्या इस तरह की भाषा प्रधानमंत्री को शोभा देती है?...प्रधानमंत्री कभी भी बिहार के मुद्दों पर वोट की अपील नहीं करते। बिहार की जनता बदलाव चाहती है।


11 Nov 2025, 6:46 AM

पूर्वी चंपारण, बिहार - मोतिहारी के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है

11 Nov 2025, 6:45 AM

बिहार: सुपौल के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है


11 Nov 2025, 6:34 AM

बिहार चुनाव: भागलपुर में एक मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मी।

11 Nov 2025, 6:25 AM

दूसरे चरण के लिए थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग, 20 जिलों के 122 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जाएंगे, राज्य के 20 जिलों की 122 सीट पर वोटिंग हो रही है। होने वाले मतदान के लिए प्रचार रविवार शाम पांच बजे थम गया। इसके बाद इन जिलों में किसी भी प्रकार की सभा, रैली या रोड शो पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। जिन 20 जिलों में मतदान होना उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास शामिल हैं। इस चरण में 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia