Bihar Election Result: मतगणना जारी, तेजस्वी, तेजप्रताप, खेसारी, ज्योति सिंह, मैथिली समेत कहां से कौन आगे, कौन पीछे? जानें
कुछ चुनिंदा सीटों का हाल आपको बताते हैं, जिन सीटों पर कई दिग्गज चुनाव मैदान में हैं। जानते हैं कि कौन आगे चल रहा और कौन पिछड़ गया है।

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर सुबह से मतगणना जारी है। लगातार रुझान आने जारी हैं। रुझानों में फिलहाल एनडीए को बढ़त है। चुनाव आयोग के मुताबिक, 75 सीटों पर जेडीयू आगे, 82 सीटों पर बीजेपी आगे, आरजेडी 36 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, सीपीआईएमएल 7 सीटों पर आगे चल रही है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 4 सीटों पर बढ़त है।
अब आपको कुछ चुनिंदा सीटों का हाल आपको बताते हैं, जिन सीटों से कई दिग्गज चुनाव मैदान में हैं। इन दिग्गजों का क्या हाल है अब यह जानते हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, राघोपुर सीट पर तीन राउंड की मतगणना के बाद आरजेडी के तेजस्वी यादव 1273 वोटों से पीछे चल रहे हैं। यहां से बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार आगे चल रहे हैं। इस सीट पर अभी 27 राउंड की मतगणा बाकी है।
चुनाव आयोग के मुताबिक छपरा सीट पर दो राउंड की मतगणना हो चुकी है। यहां से आरजेडी के खेसारी लाल यादव 1627 वोटों से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी की छोटी कुमारी यहां से आगे चल रही हैं।
महुआ से तेजप्रताव याद को बड़ा झटका लगा है। 4 राउंड की मतगणना के बाद वह चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। यहां से LPP (RV) के 4103 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर आरजेडी के मुकेश कुमार हैं।
तारापुर सीट पर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी 3327 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां 4 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। आरजेडी के अरुण कुमार यहां से दूसरे नंबर पर हैं।
अलीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर 4573 वोटों से आगे चल रही हैं। आरजेडी के विनोद मिश्रा यहां से दूसरे नंबर पर हैं। इस सीट पर 4 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है।
लखीसराय से बीजेपी उम्मीदवार विजय सिन्हा 1886 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां से कांग्रेस के अमरेश कुमार दूसरे नंबर पर हैं। इस सीट पर 4 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है।
सीवान से बीजेपी उम्मीदवार मंगल पांडे 6088 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां से दूसरे नंबर पर आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी हैं। इस सीट पर 6 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। अभी 20 राउंड की और मतगणना बाकी है।
रघुनाथपुर सीट से आरजेडी के ओसामा साहब 1376 वोटों से आगे चल रहे हैं। जेडीयू के विकाश कुमार सिंह यहां से दूसरे नंबर पर हैं। इस सीट पर 3 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। अभी 22 राउंड की मतगणना बाकी है।
काराकाट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह यहां से तीसरे नंबर पर चल रही हैं। यहा से वह स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। यहां से जेडीयू के महाबली सिंह आगे चल रहे हैं। सीपीआईएमएल के अरुण सिंह दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।
मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह 13634 वोटों से आगे चल रह हैं। यहां से आरजेडी की वीना देवी दूसरे नंबर पर हैं। इस सीट पर 11 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। 14 राउंड की मतगणना अभी बाकी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 Nov 2025, 11:49 AM