बिहार चुनाव: NDA में जारी खटपट के बीच चिराग पासवान की पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, 14 उम्मीदवारों के नाम
इससे पहले आज एनडीए के प्रमुख घटक और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। खास बात यह है कि उन चार सीटों पर भी जेडीयू ने उम्मीदवार उतारे हैं जिन पर एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान दावा कर रहे थे।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां अब तेज होने लगी हैं। एनडीए और महागठबंधन दोनों ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होनी और नामांकन दाखिल करना शुरू हो चुका है। बीजेपी, जेडीयू के बाद एनडीए में शामिल चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में कुल 14 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम हैं।
एलजेपी (रामविलास) ने प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को गोविंदगंज से प्रत्याशी बनाया है, जबकि सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह, दरौली से विष्णुदेव पासवान, गरखा से सीमांत मृणाल और साहेबपुर कमाल से सुरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह बखरी से संजय कुमार, परबत्ता से बाबूलाल शौर्य, नाथनगर से मिथुन कुमार, पालीगंज से सुनील कुमार, ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय और डेहरी से राजीव रंजन सिंह चुनावी मैदान में एनडीए उम्मीदवार के रूप में उतरेंगे। इसके अलावा, बलरामपुर से संगीता देवी, मखदुमपुर से रानी कुमारी और ओबरा से प्रकाशचंद्र को टिकट मिला है।
इससे पहले आज एनडीए के प्रमुख घटक और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। खास बात यह है कि उन चार सीटों पर भी जेडीयू ने उम्मीदवार उतारे हैं जिन पर एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान दावा कर रहे थे। वहीं बीजेपी ने भी बुधवार को अपने 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जबकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने अपने हिस्से की सभी छह सीटों पर पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बीजेपी ने पहली लिस्ट में 71 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने रविवार को सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी थी। सीट शेयरिंग के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और बीजेपी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) को 29 सीटें मिली। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें मिली हैं। बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी।