Bihar Election Phase 1: पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग, दांव पर कई दिग्गजों की किस्मत

पहले चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर लगी है। इनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और तेजस्वी यादव की किस्मत भी गुरुवार को मतदाता तय करेंगे। ‎ बताया गया कि इस चरण में 14 मंत्री भी उम्मीदवार हैं।

फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के 121 सीटों के 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य को तय करेंगे। इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला भी मतदाता तय करेंगे जो चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं। ‎ 

पहले चरण चुनाव में 121 सीटों पर मतदान

पहले चरण चुनाव में जिन 121 सीटों पर मतदान होना है, उनमें से एनडीए के 121 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। एनडीए की ओर से बीजेपी के 48 उम्मीदवार जबकि जदयू के 57, एलजेपी (रामविलास) के 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दो प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होना है।

जबकि महागठबंधन की ओर से इस चरण में आरजेडी के 73, कांग्रेस के 24, भाकपा माले के 14, वीआईपी के 5, माकपा के 3 और भाकपा के 5 सहित इंडियन इंकलाब पार्टी (आईआईपी) के 3 उम्मीदवारों का भविष्य मतदाता तय करेंगे। ‎ ‎


कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर लगी

पहले चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर लगी है। इनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और तेजस्वी यादव की किस्मत भी गुरुवार को मतदाता तय करेंगे। ‎ बताया गया कि इस चरण में 14 मंत्री भी उम्मीदवार हैं।

पहले चरण के मतदान में कई पार्टियों के अध्यक्षों के भी भविष्य तय होंगे। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा महनार से चुनावी मैदान में हैं जबकि रालोमो के अध्यक्ष मदन चौधरी पारू से और आईआईपी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता सहरसा से चुनावी मैदान में हैं। ‎

पहले चरण में इन जगहों पर मतदान

पहले चरण में पटना, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, भोजपुर और बक्सर की सीटें शामिल हैं। सीट की बात करें तो पहले चरण में आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (एससी), मधेपुरा, सोनबर्षा (एससी) सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, कुशेश्वर अस्थान (एससी), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां (एससी), सकरा (एससी), कुरहनी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट भोरे (एससी) में इसी चरण में चुनाव है।

सीवान, छपरा से लेकर बक्सर तक चुनाव

इसी तरह पहले चरण में ही हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली (एससी), रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (एससी), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकर (एससी), राघोपुर, महनार, पातेपुर (एससी), कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा (एससी), हसनपुर, चेरिया-बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (एससी), अलौली (एससी), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर (एससी), इस्लामपुर, हिल्सा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (एससी), मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, सन्देश, बरहरा, आरा, अगिआंव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (एससी) सीट पर भी चुनाव होगा।


कई चर्चित चेहरों के राजनीतिक भविष्य तय होंगे

‎इसके अलावा इस चरण के चुनाव में कई चर्चित चेहरों के राजनीतिक भविष्य तय होंगे। इनमें लोकगायिका मैथिली ठाकुर, शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब, परसा से पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती करिश्मा राय शामिल हैं।

पौने 4 करोड़ वोटर 1314 उम्मीदवार का करेंगे फैसला

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस पहले चरण के चुनाव में 1314 उम्मीदवार हैं, जिनके राजनीतिक भविष्य का फैसला तीन करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। इन मतदाताओं में एक करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदाताओं के लिए 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 17 सहायक बूथ शामिल हैं। पहले चरण में 102 सामान्य और 19 अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट हैं।


4.5 लाख सुरक्षा बलों को लगाया गया है

बिहार विधानसभा के पहले चरण में सभी 45341 मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। मतदान को लेकर राज्य की नेपाल और अन्य राज्यों से लगी सभी सीमाएं सील कर दी गई है। असामाजिक तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी होगी। सुरक्षा व्यवस्था में केंद्रीय सुरक्षा बल की 1500 से अधिक कंपनी के साथ ही करीब 4.5 लाख सुरक्षा बलों को लगाया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम सेभी असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर है। राजनीतिक दलों के द्वारा बूथ के बाहर 100 मीटर की दूरी पर मतदाता पर्ची वितरण शिविर लगाया जा सकता है। पहले इसे 200 मीटर पर लगाया जाता था। हर एक मतदान केंद्र भवन में एक मतदाताहेल्पडेस्क बनाया गया है, जहां बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) मौजूद रहेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia