बिहार चुनावः नतीजों के बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ी, परिवार से भी नाता तोड़ने का किया ऐलान
विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के दूसरे दिन ही रोहिणी आचार्य का यह बयान सामने आया है, जिसने आरजेडी खेमे में हलचल मचा दी है। चुनाव में करारी हार के बीच पारिवारिक विवाद सामने आने से आरजेडी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

बिहार चुनाव के नतीजोंं के एक दिन बाद शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अचानक राजनीति छोड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। इसके साथ ही उन्होंने परिवार से भी दूरी बनाने की घोषणा की है। रोहिणी ने इस फैसले के लिए संजय यादव और रमीज को जिम्मेदार ठहराया है।
रोहिणी आचार्य ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।" रोहिणी के इस फैसले ने आरजेडी में ही नहीं, पूरे बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।
आरजेडी की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले पर लालू यादव, तेजस्वी यादव और राजद के अन्य नेता क्या प्रतिक्रिया देते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के दूसरे दिन ही रोहिणी आचार्य का यह बयान सामने आया है, जिसने आरजेडी खेमे में हलचल मचा दी है। चुनाव में करारी हार के बीच पारिवारिक विवाद सामने आने से आरजेडी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
बता दें कि एक दिन पहले आए चुनाव परिणाम में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लालू यादव की पार्टी आरजेडी महज 25 सीटों पर सिमट गई। इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को 25 सीटें मिली हैं। महागठबंधन की एक अन्य मुख्य पार्टी कांग्रेस महज 6 सीटों पर ही सिमट गई है। वहीं बीजेपी इस बार बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जिसने 89 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन वाले एनडीए को बंपर बहुमत मिला है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia