बिहार चुनाव: महुआ सीट पर तीसरे स्थान पर लालू के बेटे तेज प्रताप, 11वें राउंड के बाद मिले 12061 वोट
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार 11वें दौर की मतगणना के बाद तेज प्रताप को महज 12061 वोट मिले हैं। और वो तीसरे नंबर पर है।

बिहार में विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती जारी है। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई, फिलहाल रुझानों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। महुआ सीट की बात करें तो यहां भी LJP के उम्मीदवार ने बढ़त बनाई है, लालू प्रसाद के बेटे एवं जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप महुआ सीट पर फिलहाल तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।

खबर लिखे जने तक निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार 11वें दौर की मतगणना के बाद तेज प्रताप को महज 12061 वोट मिले हैं। और वो तीसरे नंबर पर है। अपने पिता द्वारा राजद से निष्कासित किये जाने के बाद हाल में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने वाले तेज प्रताप लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह से 26041 मतों से पीछे हैं।
लोजपा (रामविलास) के सिंह को 38102 वोट मिले, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुकेश कुमार रौशन (21041 वोट) दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
तेज प्रताप को 25 मई को राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने कथित तौर पर एक महिला के साथ ‘रिश्ते’ में होने की बात कबूल की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने यह दावा करते हुए सोशल मीडिया ‘पोस्ट’ हटा दी थी कि उनका पेज ‘‘हैक’’ हो गया था। लालू प्रसाद ने भी तेज प्रताप के ‘‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’’ के कारण उनसे नाता तोड़ लिया था।
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हुआ। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान हुआ। राज्य में कुल 243 सीटें हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल बिहार में मतदाताओं की अच्छी भागीदारी देखी गई, पहले चरण में 65.08% और दूसरे चरण में 68.76% मतदान हुआ। इस चुनाव में कुल मतदान 67.13% रहा, जो कि पिछले विधानसभा चुनाव से 9.6% ज़्यादा है। बता दें, महिला मतदाताओं की भागीदारी दर 71.78% और पुरुष मतदाताओं की 62.98% रही।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia