बिहार चुनावः RJD के लिए मुकेश सहनी ने भाई की उम्मीदवारी वापस ली, गौड़ाबौराम में अफजल अली का किया समर्थन

मुकेश सहनी ने बिरौल में कहा कि अफजल अली खान और संतोष सहनी दोनों मेरे भाई हैं। हम एक भाई को नहीं समझा सके, लेकिन दूसरे भाई को मना लिया है। अब हम और हमारी पूरी पार्टी अफजल अली खान को पूरी तरह से समर्थन दे रहे हैं।

RJD के लिए मुकेश सहनी ने भाई की उम्मीदवारी वापस ली, गौड़ाबौराम में अफजल अली का किया समर्थन
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा ऐलान करते हुए दरभंगा के गौड़ाबौराम सीट से अपने भाई और वीआईपी उम्मीदवार संतोष सहनी की उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान करते हुए आरजेडी के अफजल अली खान को समर्थन दे दिया है। अब गौड़ाबौराम सीट पर अफजल अली खान महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे।

दरभंगा की गौड़ाबौराम विधानसभा सीट से मुकेश सहनी ने अपने भाई संतोष सहनी का नामांकन करवाया था। इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल ने अपने उम्मीदवार अफजल अली खान को नामांकन वापस लेने के लिए कहा था। लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिससे यहां वीआईपी और आरजेडी में फ्रेंडली फाइट की नौबत आ गई और महागठबंधन के समर्थकों में असमंजस की स्थिति देखी जा रही थी।


इन्हीं हालात को देखते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने आज बड़ा दिल दिखाते हुए अपने भाई को आरजेडी प्रत्याशी के समर्थन में बैठाने का ऐलान कर दिया। सहनी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दोनों ही मेरे भाई हैं जब अफजल अली खान ने बात नहीं मानी तो हमने ही अपने भाई संतोष सहनी को मना लिया और आरजेडी के प्रत्याशी अफजल अली खान को अपना समर्थन दिया है।

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बिरौल में प्रेस वार्ता में अफजल अली खान के साथ मंच साझा किया। इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि अफजल अली खान और संतोष सहनी दोनों ही मेरे भाई हैं। हम एक भाई (अफजल अली खान) को नहीं समझा सके, लेकिन दूसरे भाई (संतोष सहनी) को मना लिया है। अब हम और हमारी पूरी पार्टी अफजल अली खान को पूरी तरह से समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन को चुनाव जिताना है, इसलिए हमने संतोष सहनी को मना लिया है। उन्होंने कहा कि अगर दोनों चुनाव मैदान में रहते तो इसका लाभ एनडीए को मिलता।


सहनी ने कहा कि यह लड़ाई बड़ी लड़ाई है। यह किसी एक विधायक को विजयी बनाने की नहीं, महागठबंधन की सरकार बनाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि आरजेडी प्रत्याशी भी विजयी होंगे तो सरकार महागठबंधन की ही बननी है। वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने आगे वीआईपी के सभी कार्यकर्ताओं से आरजेडी प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि अन्य क्षेत्रों में भी अगर यह स्थिति है तो एक प्रत्याशी ऐसे ही बड़ा दिल दिखाएं, जिससे लालू यादव के सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाया जा सके।

बता दें कि बिहार चुनाव में गोड़ाबौराम विधानसभा सीट लगातार हॉट सीट बनी हुई थी, क्योंकि यहां आरजेडी और वीआईपी दोनों के सिंबल पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में प्रचार कर रहे थे। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने गोड़ाबौराम की सभा में मंच से अफजल अली खान को सम्मानित करने की घोषणा करते हुए उनसे पीछे हटने की अपील की थी, लेकिन अफजल अली खान ने बात नहीं मानी। इसके बाद आरजेडी ने अफजल अली खान को पार्टी से निष्कासित करने का पत्र जारी कर दिया था। लेकिन अब इस सीट अफजल अली खान ही आरजेडी प्रत्याशी होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia