बिहार चुनाव: 'NDA में कुछ भी ठीक नहीं है', उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान से खलबली, सीट बंटवारे को लेकर घमासान
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान मचा हुआ है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि "नथिंग इज वेल इन एनडीए।" उन्होंने महुआ सीट को लेकर नाराजगी जताई है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए (NDA) में सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हो जाने के बावजूद अंदरूनी मतभेद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एनडीए के प्रमुख सहयोगी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कथित तौर पर महुआ विधानसभा सीट को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं। इस बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार देर रात उनके आवास पर मुलाकात की।
कुशवाहा ने कहा- 'नथिंग इज वेल इन एनडीए'
मीडिया से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "जो भी नेता आए थे, सम्राट चौधरी थे, नित्यानंद राय थे। उन्होंने जब हाथ जोड़कर विदा ली, तो आपको उनसे ही पूछना चाहिए था। नाराज या खुश होने का सवाल नहीं है, लेकिन मैं बस इतना कहूंगा कि नथिंग इज वेल इन एनडीए।"
उनके इस बयान के बाद सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है कि बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
बीजेपी नेताओं संग रातभर चली बैठक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार देर रात बीजेपी नेताओं के साथ हुई लंबी बैटक के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को अपनी पार्टी की आपात बैठक (इमरजेंसी मीटिंग) बुलाई थी। हालांकि बाद में उन्होंने यह बैठक गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के चलते स्थगित कर दी।
कुशवाहा ने कहा, "मैं दिल्ली जा रहा हूं। एनडीए में जो फैसले लिए जा रहे हैं, उन पर चर्चा की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि बातचीत के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा।"
वहीं, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी कहा, "जैसा उपेंद्र जी ने कहा है, सब ठीक है और जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा।"
एनडीए का सीट शेयरिंग फॉर्मूला
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने सीटों का बंटवारा तय कर लिया है। तय फॉर्मूले के अनुसार:
भारतीय जनता पार्टी (BJP) : 101 सीटें
जेडीयू: 101 सीटें
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास): 29 सीटें
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM): 6 सीटें
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमा): 6 सीटें
हालांकि, इसी फॉर्मूले में महुआ विधानसभा सीट को लेकर मतभेद सामने आए हैं। खबरों के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा को यह सीट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सीट किसी अन्य सहयोगी दल को दे दी गई, जिससे कुशवाहा खफा बताए जा रहे हैं।
समर्थकों से मांगी थी माफी
सीट बंटवारे के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने लिखा था, "प्रिय मित्रों-साथियों, आप सभी से क्षमा चाहता हूं। आपके मन के अनुरूप सीटों की संख्या नहीं हो पाई। इस फैसले से कई लोगों का मन दुखी हुआ होगा। आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा, लेकिन कृपया समझिए, कई परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो बाहर से दिखाई नहीं देतीं। आने वाला समय बताएगा कि फैसला कितना उचित है या अनुचित।"
उनकी इस पोस्ट के बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी असंतोष देखने को मिला था।
एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं!
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उपेंद्र कुशवाहा का “नथिंग इज वेल इन एनडीए” कहना केवल असंतोष का संकेत नहीं, बल्कि आगामी चुनावी रणनीति पर दबाव बनाने की कोशिश भी हो सकती है। कुशवाहा की पार्टी बिहार के कई कुशवाहा बहुल इलाकों में प्रभाव रखती है, जिससे गठबंधन के समीकरण प्रभावित हो सकते हैं।
अब अमित शाह से करेंगे मुलाकात
उपेंद्र कुशवाहा अब दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद स्पष्ट और एनडीए के बीच जारी विवाद को सुलझाने की कोशिश की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: 'यह छल है, धोखा है', उपेंद्र कुशवाहा के बयान से NDA में खलबली
ये भी पढ़ें : बिहार विधानसभा चुनाव: NDA में भगदड़!, JDU के तीन बड़े नेता RJD में शामिल, ये नेता हुए शामिल
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: सीट बंटवारे पर NDA में घमासान! नाराज JDU सांसद का CM नीतीश को पत्र, इस्तीफा देने की मांगी अनुमति
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: 'तेजस्वी की गुगली से बिखर जाएगा NDA, राज्य में दो बार मनाई जाएगी दीपावली'
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia