बिहार चुनाव: पश्चिम चंपारण में तेजस्वी ने भीड़ से किया सवाल, 'क्या बदलाव लाने, नया बिहार बनाने के लिए तैयार हैं?'

तेजस्वी यादव ने रामनगर की रैली में कहा, "उन्होंने अपने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है। पूरी केंद्र सरकार और पूरी राज्य सरकार एक 37 साल के युवक के पीछे लगी है। मेरे एक हेलीकॉप्टर के मुकाबले उन्होंने 30 हेलीकॉप्टर भेज दिए हैं।"

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने रामनगर और पश्चिम में बुधवार को जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में जनसमर्थन मांगा।

तेजस्वी यादव ने रामनगर की रैली में कहा, "उन्होंने अपने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है। पूरी केंद्र सरकार और पूरी राज्य सरकार एक 37 साल के युवक के पीछे लगी है। मेरे एक हेलीकॉप्टर के मुकाबले उन्होंने 30 हेलीकॉप्टर भेज दिए हैं।"

तेजस्वी ने कहा कि रामनगर के लोग महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी सुबोध पासवान के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता अपने भविष्य का फैसला करने जा रही है और अब समय परिवर्तन का है।

बेतिया में आयोजित दूसरी विशाल रैली में तेजस्वी यादव ने जनता के सामने महागठबंधन की प्राथमिकताओं और सरकार बनने पर किए जाने वाले फैसलों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव के लिए तैयार है और बिहार को नई दिशा देने का समय आ चुका है।

तेजस्वी ने भीड़ से सवाल किया, "क्या आप बदलाव लाने, सरकार हटाने और नया बिहार बनाने के लिए तैयार हैं?"


उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर उस परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके घर में कोई भी सरकारी नौकरी पर नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी ताकि कृषि लागत कम हो और किसान परिवार मजबूत हों।

तेजस्वी यादव ने सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे पर बड़ा वादा किया और कहा कि सभी पेंशन योजनाओं की राशि बढ़ाकर 1,500 रुपए प्रति माह की जाएगी। उन्होंने कहा कि वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता है।

बता दें कि बिहार में पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। जिन जिलों में पहले चरण की वोटिंग होनी है, वहां चुनाव प्रचार थम गया है। दूसरे चरण की वोटिंग के लिए युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार जारी है, जिसके लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia