बिहार चुनाव: '56 इंच की छाती में कुछ नहीं रखा, 56 इंच की छाती वाले डरपोक हैं', राहुल गांधी का PM मोदी पर बड़ा हमला
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी नहीं चाहते कि युवाओं को समझ आए कि उनकी अडानी के साथ साझेदारी है। जिस दिन युवाओं को यह बात समझ में आ गई, उसी दिन मोदी और अडानी की दुकान बंद हो जाएगी।

बिहार के बेगूसराय में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभ में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “56 इंच की छाती में कुछ नहीं रखा। 56 इंच की छाती वाले डरपोक हैं।” राहुल गांधी ने अपने भाषण में विदेश नीति से लेकर युवाओं, अडानी-अंबानी, सोशल मीडिया और चुनाव आयोग तक पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया।
"ट्रंप से डरकर मोदी ने रोका 'ऑपरेशन सिंदूर"
राहुल गांधी ने कहा कि 1971 में जब अमेरिका ने इंदिरा गांधी को धमकी दी थी, तब उन्होंने डरने के बजाय पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश बनाया। लेकिन जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी से कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बंद कर दो, तो मोदी ने दो दिन में ऑपरेशन रोक दिया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया, "सच्चाई यह है कि नरेंद्र मोदी सिर्फ ट्रंप से ही नहीं डरते। मोदी का कंट्रोल अडानी-अंबानी जैसे लोगों के हाथों में है।"
"मोदी युवाओं को असल मुद्दों से भटकाते हैं"
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी युवाओं को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर “रील बनाने” के लिए कहते हैं ताकि वे असल मुद्दों से ध्यान न दें। उन्होंने कहा, "मोदी नहीं चाहते कि युवाओं को समझ आए कि उनकी अडानी के साथ साझेदारी है। जिस दिन युवाओं को यह बात समझ में आ गई, उसी दिन मोदी और अडानी की दुकान बंद हो जाएगी।"
"वोट के लिए मोदी स्टेज पर डांस भी करेंगे"
राहुल गांधी ने व्यंग्य करते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी वोट के लिए स्टेज पर डांस भी कर देंगे। चुनाव के दिन तक जो भी आप कहेंगे, वो करेंगे। लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद वह सिर्फ अडानी-अंबानी के लिए काम करेंगे।"
"BJP-RSS ने कई राज्यों में चुनाव चोरी किया"
राहुल गांधी ने दावा किया, "कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश में BJP-RSS ने पूरा चुनाव चोरी किया है। अब बिहार में भी यही कोशिश की जा रही है।"
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने बिहार में महागठबंधन के वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए हैं। हमने इसका सबूत पहले भी दिया था, अब फिर से देंगे।
"बिहार जब भी बुलाएगा, मैं आऊंगा"
राहुल गांधी ने बिहार की जनता से एक वादा भी किया। उन्होंने कहा, "जब भी बिहार को मेरी जरूरत होगी, बस मुझे आदेश देना है- राहुल यहां आओ, हमारा काम करो। मैं आपके आदेश का पालन करूंगा।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia