बिहार चुनाव: दूसरे चरण में मतदाताओं ने तोड़े सारे रिकार्ड, शाम पांच बजे तक 67 फीसदी से अधिक वोटिंग

अभी भी कई जगह मतदाता कतार में खड़े हैं, जिससे अंतिम मतदान प्रतिशत बढ़ना तय माना जा रहा है। यह अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। इस चुनाव को राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा है।

बिहार चुनाव: दूसरे चरण में मतदाताओं ने तोड़े सारे रिकार्ड, शाम पांच बजे तक 67 फीसदी से अधिक वोटिंग
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 20 जिलों की 122 सीटों पर रिकॉर्डतोड़ वोटिंग हुई है। शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सबसे अधिक किशनगंज में 76.26 फीसदी वोटिंग हुई है। अभी भी कई जगह मतदाता कतार में खड़े हैं, जिससे अंतिम मतदान प्रतिशत बढ़ना तय माना जा रहा है। यह अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। इस चुनाव को राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा है।

चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इसे लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। आयोग के मुताबिक, 122 विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो छह नवंबर को पहले चरण में हुए 65.09 प्रतिशत मतदान से लगभग दो फीसदी अधिक है। शाम पांच बजे तक पश्चिमी चंपारण में 69.02 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 69.31, शिवहर में 67.31 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 65.29 प्रतिशत, मधुबनी में 61.79 प्रतिशत, सुपौल में 70.69 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।


इसके अलावा अररिया में 67.79 प्रतिशत, किशनगंज में 76.26 प्रतिशत, पूर्णिया में 73.79 प्रतिशत, कटिहार में 75.23 प्रतिशत और भागलपुर में 66.03 फीसदी, बांका में 68.91 फीसदी, कैमूर में 67.22 फीसदी, रोहतास में 60.69 फीसदी, अरवल में 63.06 फीसदी, जहानाबाद में 64.36 फीसदी, औरंगाबाद में 64.48 फीसदी, गया में 67.50 फीसदी, नवादा में 57.11 फीसदी और जमुई में 67.81 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। दूसरे चरण में 122 सीटों के 3.7 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने ईवीएम में 1302 उम्मीदवारों की किस्मत कैद कर दी।

वोटिंग शुरू होने के पहले से ही कई पोलिंग बूथ पर मतदाता पहुंच गए थे। कई केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। इस चरण में महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पोलिंग बूथों पर मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। हरेक बूथ पर सशस्त्र सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी। इस चरण में करीब चार लाख सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। मतदान के लिए 45399 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें 5326 शहरी क्षेत्र में जबकि 40073 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं।

दूसरे चरण में जिन 122 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें एनडीए की ओर से 122 उम्मीदवार और महागठबंधन के 127 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। एनडीए की ओर से इस चरण में बीजेेपी के 53 प्रत्याशी, जेडीयू के 44, लोजपा (रामविलास) के 15, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के छह और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के 71 उम्मीदवार, कांग्रेस के 37, भाकपा माले के 6, भाकपा के 4, वीआईपी के 8 और माकपा के एक उम्मीदवार चुनाव में ताल ठोक रहे हैं।


इस चरण में भी एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गजों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है।इस चरण में नीतीश मंत्रिमंडल के 12 मंत्री मैदान में हैं। वहीं इस चरण में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम (कुटुंबा) और शकील अहमद खान (कदवा) की सीटें भी शामिल हैं। इसलिए यह चरण सत्तारूढ़ एनडीए के साथ-साथ विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

इससे पहले पहले चरण में प्रदेश की कुल 243 विधानसभा सीटों में से 121 सीटों पर छह नवंबर को मतदान हुआ था। आज दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग हुई। अब 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे।