बिहार चुनाव: 'मतदान के बीच दानापुर समेत कई जगहों पर वोटर्स को वोट देने से रोका गया' विपक्ष ने निष्पक्षता पर उठाए सवाल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के बीच मतदाताओं को वोट डालने से रोके जाने के आरोप सामने आए हैं। विपक्षी नेताओं समेत सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच कई जगहों से मतदाताओं को वोट डालने से रोके जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आरजेडी और कांग्रेस के प्रवक्ताओं समेत कई यूजर्स ने ऐसे वीडियो और पोस्ट साझा किए हैं, जिनमें लोगों ने मतदान में बाधा का आरोप लगाया है।

बिहार के दानापुर के नसीरगंज घाट पर मतदाताओं को रोके जाने का आरोप लगा है। आरजेडी प्रवक्ता प्रियंका भारती ने X पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, "दानापुर में नसीरगंज घाट पर मतदाताओं को वोट देने से रोका जा रहा है। मतदाताओं का आरोप है कि पुलिस नाव को बूथ तक नहीं जाने दे रही है। क्या चुनाव आयोग इस मामले का संज्ञान लेकर निष्पक्षता दिखाएगा?"

प्रियंका भारती द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बड़ी संख्या में मतदाता यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि पुलिस-प्रशासन ने नावों को जब्त कर लिया है। ऐसे में वह वोट डालने के लिए अपने बूथ पर नहीं जा पा रहे हैं। मतदाताओं ने विरोध प्रदर्शन की भी बात कही।

इसे भी पढ़ें: बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच लालू यादव बोले- बहुत हुआ 20 साल, तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो...


डिजिटल पर्ची होने के बावजूद नहीं डालने दिया वोट

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक मतदाता का दावा है कि डिजिटल वोटर स्लिप होने के बावजूद उसे वोट नहीं डालने दिया गया।

उन्होंने लिखा, "बिहार में अलग ही खेल चल रहा है। मतदाता कह रहे हैं कि BLO ने खुद डिजिटल पर्ची दी, लेकिन मतदान केंद्र पर उन्हें रोक दिया गया। आखिर यह क्या नया पैंतरा है?"

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: लालू यादव-राबड़ी देवी ने परिवार संग किया मतदान, तेजस्वी बोले- जीतेगा बिहार, 14 नवंबर को बनेगी नई सरकार

विपक्ष ने ईवीएम खराब होने की भी शिकायत की है। साथ ही इस पर सवाल खड़े किए हैं। आरजेडी प्रवक्ता कंचना यादव ने एक्स पर लिखा,

"चुनाव आयोग जी,

सो नहीं रहे हैं न आप?

पहला चरण का मतदान चल रहा है और ठीक उन्हीं इलाकों में EVM खराब होने की शिकायतें आ रही हैं, जहाँ विपक्षी वोटरों की संख्या अधिक मानी जाती है।

यह सिर्फ “तकनीकी खराबी” है या कुछ और जनता अब सवाल पूछ रही है।"

कंचना यादव ने आगे लिखा,

"बिहार- भगवानपुर विधानसभा

  • बूथ संख्या 334 और 335 पर EVM मशीनें ठप।

  • वोट डालने पहुँचे लोग नाराज़ होकर विरोध कर रहे हैं।"

बिहार मतदान से जुड़ी हर ताजा खबर देखने के लिए Bihar Phase 1 Election Live: पर क्लिक करें।

कई जगहों पर लोगों ने की शिकायत

एक एक्स यूजर आलोक चिंकू ने चुनाव आयोग से सीधा सवाल किया है। उन्होंने लिखा, “अगर मेरे पास वोटर इनफॉर्मेशन स्लिप नहीं है, तो क्या मैं वोट नहीं दे सकता? मैंने यह स्लिप इंटरनेट से डाउनलोड की है, क्या यह मान्य नहीं होगी? कई वीडियो में दिख रहा है कि लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है।"

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों को लेकर महागठबंधन को तुरंत चुनाव आयोग (ECI) के पास जाना चाहिए, सिर्फ अपील करने से काम नहीं चलेगा।

बिहार मतदान से जुड़ी हर ताजा खबर देखने के लिए Bihar Phase 1 Election Live: पर क्लिक करें।


क्या है चुनाव आयोग का नियम?

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अगर किसी मतदाता के पास वोटर स्लिप नहीं है, तो वह मान्य फोटो पहचान पत्र (EPIC) या आयोग द्वारा मान्य अन्य पहचान पत्रों में से कोई एक दिखाकर मतदान कर सकता है।

हालांकि, मतदान केंद्र पर मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो उसे वोट डालने की अनुमति नहीं दी जाती।

बिहार मतदान से जुड़ी हर ताजा खबर देखने के लिए Bihar Phase 1 Election Live: पर क्लिक करें।

पहले चरण के मतदान के बीच बढ़ा विवाद

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। इन विवादों और शिकायतों ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग (ECI) इन मामलों में क्या कदम उठाता है और क्या संबंधित जिलों से रिपोर्ट तलब की जाती है।


बिहार मतदान से जुड़ी हर ताजा खबर देखने के लिए Bihar Phase 1 Election Live: पर क्लिक करें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia