बिहारः पूर्व सीएम राबड़ी देवी का बदलेगा पता, भवन निर्माण विभाग ने नया बंगला आवंटित किया

राबड़ी देवी लंबे समय से सरकारी बंगला 10 सर्कुलर रोड में रह रही हैं। इसी आवास में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव भी रहते हैं। इसके अलावा भी कई मंत्रियों के लिए नए आवासों को आवंटित किया गया है।

बिहार में पूर्व सीएम राबड़ी देवी का बदलेगा पता, भवन निर्माण विभाग ने नया बंगला आवंटित किया
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए की सरकार ने अब कामकाज संभाल लिया है। इसके तहत कई तरह के फैसले भी किए जा रहे हैं। इसी बीच, बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार की शाम को प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनका सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड खाली करने का आदेश जारी कर दिया है। भवन निर्माण विभाग द्वारा उन्हें अब 39 हार्डिंग पार्क आवास आवंटित किया गया है।

भवन निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, "नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद के आवासन के लिए पटना केंद्रीय पूल का आवास संख्या-39, हार्डिंग रोड, पटना कर्णांकित किया जाता है। तदनुसार पूर्वादेश को विखंडित करते हुए राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद् को नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद् के कर्णांकित आवास संख्या-39, हार्डिंग रोड, पटना आवंटित किया जाता है।" राबड़ी देवी लंबे समय से सरकारी बंगला 10 सर्कुलर रोड में रह रही हैं। इसी आवास में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव भी रहते हैं।


इसके अलावा भी कई मंत्रियों के लिए नए आवासों को आवंटित किया गया है। भवन निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जहां 5, देशरत्न मार्ग आवंटित किया गया है, वहीं विजय कुमार सिन्हा को 3, स्ट्रैंड रोड, विजय कुमार चौधरी को 5, सर्कुलर रोड, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को 1, स्ट्रैंड रोड, और मंत्री श्रवण कुमार को 12 ए नेहरू पथ सरकारी बंगला आवंटित किया गया है।

इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को 16-6 नेहरू पथ, स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय को 4, टेलर रोड, अशोक चौधरी को 2, पोलो रोड, लेसी सिंह को 15, सर्कुलर रोड आवंटित किया गया है, जबकि मदन सहनी को 7, पोलो रोड, नितिन नबीन को 3, टेलर रोड और मंत्री संतोष कुमार सुमन को 25 एम स्ट्रैंड रोड आवंटित किया गया है। शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार को 26 ए हार्डिंग पार्क सरकारी बंगला आवंटित किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia