नहीं सुधर रही बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तबीयत, एयर एंबुलेंस से पटना से लाए गए दिल्‍ली

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को एयर एंबुलेंस से शुक्रवार की सुबह पटना से दिल्‍ली ले जाया गया। बताया जा रहा है कि राज्‍यपाल आइजीआइएमएस में आने के दो दिनों पहले से बुखार से पीड़‍ित थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को शुक्रवार सुबह इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया। एक विशेष एयर एम्बुलेंस उन्हें दिल्ली ले आई और उन्हें जल्द ही एम्स में भर्ती कराया जाएगा।

चौहान को इससे पहले गुरुवार रात बेहोश होने के बाद पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईजीआईएमएस) में भर्ती कराया गया था।

राज्यपाल पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे और कथित तौर पर उन्हें पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार था।

इससे पहले आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने कहा था, "बिहार के राज्यपाल फागू चौहान आईजीआईएमएस के एक निजी वार्ड में भर्ती थे। वह डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में थे। डॉक्टरों ने उनके यूरीन सैंपल में संक्रमण का पता लगाया है और अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia