बिहार: हादसे की शिकार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में अगर आपके परिजन थे सवार तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क
हादसे की खबर आते ही यात्रियों का हाल जाने के लिए उनके परिजन बेचैन हो गए। वहीं रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

बिहार में बक्सर के पास बुधवार की रात आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। वहीं हादसे की खबर आते ही यात्रियों का हाल जाने के लिए उनके परिजन बेचैन हो गए। वहीं रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली – 9717632791
पटना- 9771449971
दानापुर – 8905697493
आरा – 8306182542
Commercial Control 7759070004
प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149
फतेहपुर – 05180-222026, 05180-222025, 05180-222436
कानपुर: 0512-2323016, 0512-2323018, 0512-2323015
इटावा: 7525001249
टुंडला: 05612-220338, 05612-220339, 05612-220337
अलीगढ़: 0571-2409348
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia