बिहार: हादसे की शिकार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में अगर आपके परिजन थे सवार तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क

हादसे की खबर आते ही यात्रियों का हाल जाने के लिए उनके परिजन बेचैन हो गए। वहीं रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में बक्सर के पास बुधवार की रात आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। वहीं हादसे की खबर आते ही यात्रियों का हाल जाने के लिए उनके परिजन बेचैन हो गए। वहीं रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

हेल्पलाइन नंबर

  • दिल्ली – 9717632791

  • पटना- 9771449971

  • दानापुर – 8905697493

  • आरा – 8306182542

  • Commercial Control 7759070004

  • प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149

  • फतेहपुर – 05180-222026, 05180-222025, 05180-222436

  • कानपुर: 0512-2323016, 0512-2323018, 0512-2323015

  • इटावा: 7525001249

  • टुंडला: 05612-220338, 05612-220339, 05612-220337

  • अलीगढ़: 0571-2409348

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;