बिहार: लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों के निगरानी में दिल्ली ले जाने की दी गई सलाह

लालू यादव बीते दो दिनों से ब्लड शुगर बढ़ने की समस्या से परेशान है। बुधवार सुबह उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम पटना स्थित राबड़ी आवास पर उनकी निगरानी में लगी हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर आई है। ब्लड शुगर बढ़ने के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई है। जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम पटना स्थित राबड़ी आवास पर उनकी निगरानी में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जाने की सलाह दी है। ऐसे में संभावना है कि वे जल्द ही बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रवाना होंगे।

खबरों के मुताबिक, लालू यादव बीते दो दिनों से ब्लड शुगर बढ़ने की समस्या से परेशान है। बुधवार सुबह उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम पटना स्थित राबड़ी आवास पर उनकी निगरानी में लगी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है और जल्द ही उन्हें दिल्ली भेजा जा सकता है।


गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव का 2022 में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसमें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी दान की थी। इसके बाद, सितंबर 2024 में मुंबई में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिसमें उन्हें एक स्टेंट लगाया गया था। इससे पहले 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी भी हो चुकी है। ऐसे में उनकी तबियत खराब की जानकारी मिलने के बाद लोगों को चिंता हो रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia