बिहार महागठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा, जानिए किस-किस के नाम पर लगी मुहर

बिहार में महागठबंधन ने सीटों का ऐलान कर दिया है। इसमें जिन 19 सीटों पर आरजेडी चुनाव लड़ी रही है। इन सीटों पर प्रत्याशियों का आज ऐलान हुआ है। वहीं बिहार के लिए कांग्रेस ने भी चार उम्मीदवारों का नाम ऐलान किया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में महागठबंधन ने सीटों का ऐलान कर दिया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आरजेडी 19, कांग्रेस 9, एचएएम (एस) 3, वीआईपी 3 और सीपीआई(एमएल) 1 सीट पर चुनाव लड़ेंगी। इसमें जिन 19 सीटों पर आरजेडी चुनाव लड़ी रही है। इन सीटों पर प्रत्याशियों का आज ऐलान हुआ है।

तेजस्वी यादव ने कहा, “दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दीकी, वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह, बेगूसराय से तनवीर हसन, मधेपुरा से शरद यादव, महाराजगंज से रणधीर सिंह जी, सारण से चंद्रिका राय, हाजीपुर से शिवचंद्र राय, अररिया से सरफराज आलम, पाटलिपुत्र से मीसा भारती, गोपालगंज से सुरेंद्र राम, सीवान से बीना साहिब, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, सीतामढ़ी से अर्जुन राय को आरजेडी का उम्मीदवार बनाया गया है। शिवहर की सीट पर हम बाद में प्रत्याशी के नाम को घोषित करेंगे।”

  • बेगूसराय से तनवीर हसन
  • मधेपुरा से शरद यादव,
  • दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दीकी
  • वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह
  • गोपालगंज से सुरेंद्र राम
  • सीवान से बीना साहिब
  • महाराजगंज से रणधीर सिंह जी
  • सारण से चंद्रिका राय
  • हाजीपुर से शिवचंद्र राय
  • पाटलिपुत्र से मीसा भारती
  • जहानाबाद से सुरेंद्र यादव
  • अररिया से सरफराज आलम
  • सीतामढ़ी से अर्जुन राय

तेजस्वी यादव ने बताया कि किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, मुंगेर, पटना साहिब, सासाराम, वाल्मीकिनगर और सुपोर कांग्रेस के खाते में है। जबकि नालंदा, औरंगाबाद और गया की लोकसभा सीट हम के खाते में है। वहीं मधुबनी, मुजफ्फपुर और खगड़िया की सीट वीआईपी पार्टी को दिया गया है।

वहीं कांग्रेस ने भी बिहार के लिए अपने चार उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस की तरफ से मुंगेर के लिए नीलम देवी उम्मीदवार घोषित की गई हैं तो वहीं सुपौल से रंजीत रंजन, सासाराम से मीरा कुमार, समस्तीपुर से अशोक राम उम्मीदवार बनाए गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 29 Mar 2019, 12:46 PM