बिहार MLC उपचुनाव: एक बूथ पर हर पांचवें मतदाता के पिता का एक ही नाम, वोटर लिस्ट पर उठे गंभीर सवाल

तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त ने बताया कि मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में यह विसंगति सामने आई, जहां एक मतदान केंद्र पर 724 मतदाताओं में से 138 के पिता का नाम ‘मुन्ना कुमार’ पाया गया। उन्होंने कहा कि उपचुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

बिहार MLC उपचुनाव: एक बूथ पर हर पांचवें मतदाता के पिता का एक ही नाम, वोटर लिस्ट पर उठे गंभीर सवाल
बिहार MLC उपचुनाव: एक बूथ पर हर पांचवें मतदाता के पिता का एक ही नाम, वोटर लिस्ट पर उठे गंभीर सवाल
user

नवजीवन डेस्क

बिहार विधान परिषद के लिए तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को हुए उपचुनाव में एक मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे लगभग हर पांचवें मतदाता के पिता का नाम एक ही पाए जाने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। अधिकारियों ने माना कि यह मतदाता सूची में एक ‘विसंगती’ है, हालांकि इससे निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई। उपचुनाव में 18 उम्मीदवार मैदान में थे।

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली और शिवहर जिलों के 197 बूथों पर 1.5 लाख से अधिक मतदाता मतदान के लिए पात्र थे। तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त ने बताया कि मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में यह विसंगति सामने आई, जहां एक मतदान केंद्र पर 724 मतदाताओं में से 138 के पिता का नाम ‘मुन्ना कुमार’ दर्ज पाया गया।


उन्होंने बताया, “तकनीकी कारणों से हुई इस विसंगति के कारण किसी भी मतदाता को अपने मताधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा। उपचुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।” जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर के इस्तीफे के कारण तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। ठाकुर इस साल हुए लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी से सांसद निर्वाचित हुए हैं।

जेडीयू प्रत्याशी अभिषेक झा ने कहा, “यह अजीब है। सभी आयु वर्ग और विभिन्न धार्मिक संबद्धताओं के इतने सारे मतदाताओं, पुरुषों और महिलाओं के पिता का नाम एक ही है।” वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार बंशीधर बृजवासी ने आरोप लगाया, “मैंने समय रहते अधिकारियों के समक्ष इस विसंगति को उठाया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मतदाता चिंतित हैं।”


बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को संपन्न हुए मतदान के दौरान लगभग 45.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वर्ष 2020 में इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के दौरान 45.20 फीसदी मतदान हुआ था। मतों की गिनती 9 दिसंबर को मुजफ्फरपुर स्थित मिट्टी परिसर में होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia