बिहार: NDA सरकार को 12 फरवरी को बहुमत करेंगे साबित, 'खेला होने' पर RJD विधायक ने कहा, 'राज को राज रहने दीजिए'

आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि 12 फरवरी को जो 'खेला होगा' उसे देखिएगा। देखते जाइए आगे क्या-क्या होता है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में एनडीए सरकार को 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। इसे लेकर सियासत गर्म है। इसी बीच जब पत्रकारों ने गुरुवार को 'खेला होने' के आरजेडी नेताओं के बयान पर विधायक भाई वीरेंद्र से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी राज को राज ही रहने दीजिए, राज से पर्दा ना उठाइए।

उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को जो 'खेला होगा' उसे देखिएगा। देखते जाइए आगे क्या-क्या होता है। आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री भागे-दौड़े प्रधानमंत्री से मिलने गए हैं। अगर उनको डर नहीं रहता तो पीएम से मिलने क्यों जाते।

मुख्यमंत्री के अब बीजेपी छोड़कर कहीं नहीं जाने के बयान पर तंज कसते हुए वीरेंद्र ने कहा कि आप लोग याद कीजिए कि जब हमारे साथ थे तब यही कहा था कि 'अब मर जाएंगे, मिट जाएंगे, लेकिन, बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे।'

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia