बिहार अब बदलाव चाहता है, पहले चरण के मतदान प्रतिशत का भी यही इशाराः पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने कहा कि राकेश सिन्हा दिल्ली में वोट करते हैं और उनका नाम यहां भी पाया जाता है। संतोष ओझा और मनोज कुमार मिश्रा भी दिल्ली में वोट करते हैं और उनका नाम यहां भी पाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करता है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आज पटना में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान और एसआईआर पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बिहार अब बदलाव चाहता है और मतदान प्रतिशत का भी यही इशारा है। पवन खेड़ा ने कहा कि बढ़ते मतदान प्रतिशत से पता चलता है कि लोगों को डर था कि 'वोट चोर' कुछ भी कर सकते हैं, इसलिए उन्होंने बड़े पैमाने पर विपक्ष के पक्ष में मतदान किया।
पवन खेड़ा ने कहा कि यह एसआईआर का प्रभाव है। राकेश सिन्हा दिल्ली में वोट करते हैं और उनका नाम यहां भी पाया जाता है। संतोष ओझा दिल्ली में वोट करते हैं और उनका नाम यहां भी पाया जाता है। मनोज कुमार मिश्रा दिल्ली में वोट करते हैं और उनका नाम यहां भी पाया जाता है। जो अपने आप में चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करता है।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश को दिखाया है कि कैसे वोटर लिस्ट में घोटाला हो रहा है। चुनाव आयोग भी इस खेल में मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा, और मध्य प्रदेश में चोरी की सरकार चल रही है। भाजपा और चुनाव आयोग बिहार में भी 'वोट चोरी' करने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमें सतर्क रहना है। हमें बिहार में 'वोट चोरी' नहीं होने देनी है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये लोग हमारे लोकतंत्र और संविधान के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने ये बात दिसंबर 2023 में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कही थी। वहीं, अमित शाह ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर ये लोग अवसरवादी हैं, जो सिर्फ अपना फायदा और कुर्सी देखते हैं, इसलिए हम सभी को ऐसे लोगों को सत्ता से हटाना है, नहीं तो हमारा भविष्य बर्बाद हो जाएगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia