बिहार: दो बाघों की भिड़ंत में एक बाघ की मौत! वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मिला शव, शरीर पर कई निशान

वीटीआर के वन संरक्षक हेमकांत राय ने गुरुवार को बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र के चकरसन गांव के समीप गन्ने के खेत से बुधवार को एक बाघ का शव बरामद किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र (वीटीआर) से सटे मानपुर वन कार्यालय के समीप गन्ने के खेत से एक बाध का शव बरामद किया गया है। उसके शरीर पर कई जख्म के निशान हैं। वीटीआर के वन संरक्षक हेमकांत राय ने गुरुवार को बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र के चकरसन गांव के समीप गन्ने के खेत से बुधवार को एक बाघ का शव बरामद किया गया है।

बिहार: दो बाघों की भिड़ंत में एक बाघ की मौत! वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मिला शव, शरीर पर कई निशान

चकरासन गांव के पशुपालक अपने मवेशियों को लेकर मानसरोवर झील के पास चराने के लिए ले गए थे, जहां गन्ने के खेत में बाघ के शव को देखकर इसकी सूचना ग्रामीणों की दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

वन संरक्षक राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया दो बाघों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई में बाघ के मौत की आशंका है। मृत बाघ के अगले पैर और सिर पर जख्म के निशान पाए गए हैं। बाघ का उम्र चार साल बताया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर दो बाघों के संघर्ष के साक्ष्य मिले हैं, क्योंकि खेत में गन्ने की फसल को भी क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि दूसरे बाघ की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने संभवना जताते हुए कहा कि संघर्ष में हो सकता है, दूसरा बाघ भी जख्मी हो।

उन्होंने कहा कि मृत बाघ का बेसरा जांच के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम भी करवाई गई है। इन रिपोटरे के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि वन कर्मचारियों की गश्त तेज कर दी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia