बिहार: अनंत सिंह गिरफ्तारी पर पवन खेड़ा का बड़ा हमला, कहा- गुंडाराज खत्म करने को जनता तैयार
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि मोकामा में हुई हत्याकांड की हालिया घटना यहां व्याप्त गुंडागर्दी का ज्वलंत उदाहरण है। लोग इस गुंडाराज को खत्म करने के लिए 6 और 11 तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या मामले में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि बिहार की जनता प्रदेश से गुंडाराज को खत्म करने के लिए तैयार हो गई है।
पटना में कांग्रेस नेता ने कहा कि मोकामा में हुई हत्याकांड की हालिया घटना यहां व्याप्त गुंडागर्दी का ज्वलंत उदाहरण है। लोग इस गुंडाराज को खत्म करने के लिए 6 और 11 तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मैंने अपने जीवन में ऐसा चुनाव नहीं देखा है, जहां दिनदहाड़े हत्याएं की जा रही हैं। क्या इसे नीतीश कुमार अपनी सरकार का सुशासन कहते हैं? उन्होंने 2005 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय पूरी आर्मी लगाकर बिहार का चुनाव कराया गया था। एक भी घटना नहीं हुई थी।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बिहार में सुशासन की बात करती है। एक तरफ पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित बड़े-बड़े नेता वहां जा रहे हैं और बिहार में हत्याएं हो रही हैं। यह कैसा सुशासन है? कांग्रेस नेता ने कहा कि सिवान में तीन हत्याएं हुई हैं। दरोगा को मौत के घाट उतारा गया है।
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में अपराध की वर्तमान स्थिति क्या है? मोकामा की घटना इसका एक सटीक उदाहरण है। आए दिन हत्या कर दी जाती है और सरकार सिर्फ पल्ला झाड़ने में लगी है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला उस हिंसक झड़प से जुड़ा है जो गुरुवार को मोकामा में एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह और जनसुराज उम्मीदवार के समर्थकों के बीच हुई थी।
इस झड़प में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी। शुरुआत में यह दावा किया गया था कि यादव की मौत गोली लगने से हुई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी मौत किसी वाहन से कुचलने की वजह से हुई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia