बिहार: पटना में प्रदर्शन कर रहे दारोगा अभ्यर्थियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, कई गंभीर रूप से घायल 

पटना के कारगिल चौक के पास दारोगा परीक्षा में हुई धांधली को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने बुरी तरह पीटा, जिससे कई अभ्यर्थी घायल हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पटना के कारगिल चौक पर बिहार पुलिस ने दारोगा और एसएससी अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां भांजी, जिसमें कई अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस भगदड़ और लाठीचार्ज में आस-पास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए।

यह कार्रवाई तब हुई जब दारोगा और एसएससी भर्ती में गड़बड़ी को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान एक बस में बैठे लोग दहशत में आ गए थे। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चोट से बचने के लिए कई यात्री खिड़की के नीचे छिपने की कोशिश कर रहे हैं और कई यात्री डर से रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कारगिल चौक से अशोक राजपथ तक बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

11 मार्च को दारोगा की भर्ती परीक्षा हुई थी। अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था और सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्नपत्र को अभ्यर्थियों ने सही पाया तो परीक्षा रद्द करने की मांग करने लगे और साथ ही यह मांग भी रखी कि नई तिथि की घोषणा जल्द की जाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia