बिहार: 'जन विश्वास रैली' में राहुल गांधी का RSS-BJP पर प्रहार, बोले- गलतफहमी में न रहे BJP, देश में बनाएंगे INDIA की सरकार

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग गहलतफहमी में न रहें। हम बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरते। बीजेपी-आरएसएस की सरकार को हटाकर दिखाएंगे और INDIA गठबंधन की सरकार बनाएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार की राजधानी पटना में आयोजित जन विश्वास रैली में जनसैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या में इस रैली में लोग शामिल हुए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई दिग्गज रैली में शामिल हुए।

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर जमकर निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने कहा कि देश में जब भी बदलाव आता है, सबसे पहले बिहार में तूफान शुरू होता है। यहां से तूफान बाकी प्रदेशों में जाता है। बिहार देश की राजनीतिक नर्व सेंटर है। यहां से ही शुरुआत होती है।

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग गहलतफहमी में न रहें। हम बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरते। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम देश के लिए लड़ते हैं, और देश के लिए मरने के लिए तैयार हैं। बीजेपी-आरएसएस की सरकार को हटाकर दिखाएंगे और INDIA गठबंधन की सरकार बनाएंगे।

बिहार: 'जन विश्वास रैली' में राहुल गांधी का RSS-BJP पर प्रहार, बोले- गलतफहमी में न रहे BJP, देश में बनाएंगे INDIA की सरकार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा, और एक दूसरे की इज्जत है। जैसे मैंने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में कहा कि अगर आप गठबंधन को समझना चाहते हो तो एक लाइन में समझा जा सकता है। नफतरत की बाजार में महोबब्त की दुकान खोलते हैं हम। इस देश में नफरत क्यों फैल रही है? यह नफरत का देश नहीं है आप सब जानते हो। देश के लोगों के दिल में नफरत नहीं है। मोहब्बत है, प्यार है। एक दूसरे का आदर है। तो सवाल उठता है कि इस देश में नफरत क्यों फैल रही है?

उन्होंने कहा कि नफरत का सबसे बड़ा कारण, देश में अन्याय है। युवाओं के खिलाफ अन्या, आप सबके खिलाफ अन्याय, किसानों के खिलाफ अन्याय, सामाजिक अन्याय, आर्थिक अन्याय। प्रधानमंत्री जी दो तीन बड़े अरबपतियों के लिए काम करते हैं। उनक 16 लाख करोड़ रुपया प्रधानमंत्री पिछले 10 सालों में माफ किया है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने हिंदुस्तान के किसान का कितना कर्जा माफ किया? हिंदुस्तान के मजदूरों का कितना कर्जा माफ किया? इसलिए देश में नफरत फैल रही है।

बिहार: 'जन विश्वास रैली' में राहुल गांधी का RSS-BJP पर प्रहार, बोले- गलतफहमी में न रहे BJP, देश में बनाएंगे INDIA की सरकार

राहुल गांधी ने कहा कि 40 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज हिंदुस्तान में है, क्योंकि बीजेपी ने छोटे व्यापारियों को, किसानों को, मध्यम और लघु उद्योग को बर्बाद कर दिया है। एक तरफ नोटबंदी की, दूसरी तरफ जीएसटी लागू की। नतीजा ये हुआ कि जो लोग इस देश को रोजगार देते हैं छोटे व्यापार वाले, उन सबका काम बंद हो गया। जहां भी देखों, बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मोनपोली बन गई है। एक उद्योगपति के हाथ में देश के सारे पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस की इंडस्ट्री, नरेंद्र मोदी जी ने एक उद्योगपति को पकड़ा दी। आप लोगों के लिए इस देश में कुछ नहीं बचा है।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं कि इस देश में पछड़ी जाति के कितने लोग हैं, कितनी आबादी है इनकी? 50 फीसदी, दलितों की कितनी आबादी है 15 फीसदी, आदिवासियों की 8 फीसदी, कुल 73 फीसदी होती है। देश की बड़ी कंपनियों में से मालिकों की सूची निकालिए, आपको एक व्यक्ति भी 73 फीसदी वाला नहीं मिलेगा।

बिहार: 'जन विश्वास रैली' में राहुल गांधी का RSS-BJP पर प्रहार, बोले- गलतफहमी में न रहे BJP, देश में बनाएंगे INDIA की सरकार

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Mar 2024, 4:05 PM