बिहार: राहुल गांधी आज करेंगे पटना का दौरा, संविधान सुरक्षा सम्मेलन को करेंगे संबोधित

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पटना के बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसे लेकर सभी दलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस नेतृत्व की नजर भी बिहार पर है। इस बीच, कांग्रेस के नेता और सांसद राहुल गांधी 18 जनवरी यानी आज बिहार की राजधानी पटना पहुंचने वाले हैं।

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पटना के बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। पटना की सड़कों पर लगे एक पोस्टर में जहां महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर की तस्वीर है, तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित अन्य विभिन्न नेताओं की भी तस्वीर बनाई गई हैं। पोस्टर में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' और जय बापू, जय भीम और जय संविधान के साथ न्याय सत्याग्रह लिखा हुआ है।

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस के मुख्य सभागार के नवीनीकरण और उसके नामकरण राजीव सभागार और कांग्रेस कार्यालय के कर्मचारियों के लिए बने नवनिर्मित भवन, जिसका नाम इंदिरा भवन रखा गया है, का उद्घाटन भी करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia