बिहार: निपटा लें बैंक का काम, इस दिन से 4 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

बिहार में सभी बैंककर्मी मांगों को लेकर 16 और 17 दिसंबर यानी दो दिन हड़ताल पर रहेंगे। 18 दिसंबर को शनिवार है। 19 को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में 16 से 19 दिसंबर तक बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के लोगों को बैंक के कामकाज को लेकर 4 दिनों तक दिक्कत होने वाली है। सभी बैंकों में गुरुवार यानी 16 दिसंबर से अगले चार दिनों तक कामकाज प्रभावित रहेगा। खबरों के मुताबिक, सभी बैंककर्मी मांगों को लेकर 16 और 17 दिसंबर यानी दो दिन हड़ताल पर रहेंगे। 18 दिसंबर को शनिवार है। 19 को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में 16 से 19 दिसंबर तक बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।

ऐसे में लोगों को बैंक का काम सीधे 20 दिसंबर को करना होगा। बैंककर्मियों की यह हड़ताल केंद्र सरकार की उस तैयारी के खिलाफ है जिसमें सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण को लेकर एक विधेयक लाया जा रहा है। बैंक संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021 संसद में पारित कराना चाहती है, यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को निजी हाथों में सौंपने का रास्ता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia