बिहार SIR: राहुल गांधी का बड़ा बयान, 'वोट चोरी करके सरकारें बन रही हैं, हाइड्रोजन बम आएगा तो हो जाएगा सब साफ'
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग बहुत आंदोलित हो रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जब हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा। देश में वोट चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में हैं। इस दौरान लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'पूरे देश में वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा चल रहा है। ये सच्चाई है कि वोट चोरी करके सरकारें बन रही हैं हम आपको गारंटी सबूत देंगे...."
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के लोग बहुत आंदोलित हो रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जब हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा। देश में वोट चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा चल रहा है। देश भर में यह नारा आग की तरह फैल रहा है। ये सच्चाई है। वोट चोरी करके सरकारें बन रही हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के इलेक्शन में वोट चोरी हुई है। हमने कर्नाटक सेंट्रल का ब्लैक एंड व्हाइट सबूत दिया।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 7 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोट होने का दावा किया था। इसके बाद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' भी निकाली और चुनाव आयोग की मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया का विरोध किया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia