बिहारः 'एक शिफ्ट, एक पेपर' की मांग को लेकर छात्रों ने BPSC के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

छात्र 70वीं बीपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को पिछले वर्षों की तरह ही आयोजित करने और परीक्षा प्रक्रिया को सामान्य बनाने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग है कि आयोग वही परीक्षा प्रक्रिया अपनाए जो निष्पक्षता और एकरूपता के लिए अपनाई जाती रही है।

'एक शिफ्ट, एक पेपर' की मांग को लेकर  छात्रों ने BPSC के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
'एक शिफ्ट, एक पेपर' की मांग को लेकर छात्रों ने BPSC के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
user

नवजीवन डेस्क

बिहार की राजधानी पटना में आज 'एक शिफ्ट, एक पेपर' की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने इस दौरान शहर के प्रमुख मार्ग बेली रोड को भी जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया और अभ्यर्थियोें को खदेड़-खदेड़ कर पीटा।

बीपीएससी परीक्षा के लिए 'एक शिफ्ट, एक पेपर' की मांग को लेकर अभ्यर्थी बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को पिछले वर्षों की तरह ही आयोजित करने की मांग कर रहे हैं, साथ ही परीक्षा प्रक्रिया को सामान्य बनाने की मांग कर रहे हैं। वे मांग कर रहे हैं कि आयोग वही परीक्षा प्रक्रिया अपनाए जो निष्पक्षता और एकरूपता के लिए अपनाई जाती रही है।


छात्रों के प्रदर्शन के बारे में डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि यह प्रदर्शन अवैध है क्योंकि उनके पास इसकी कोई अनुमति नहीं है। हम पांच लोगों के प्रतिनिधिमंडल के नाम मांग रहे हैं जो उनकी मांगों को आगे रखेंगे। इस बीच बीपीएससी सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि आयोग सामान्यीकरण पद्धति से परिणाम जारी नहीं करेगा। आयोग की छवि खराब करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही हैं।

इससे पहले गुरुवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थियों की समस्याओं को उजागर किया। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्र साझा करते हुए लिखा, "मैंने बीपीएससी अभ्यर्थियों की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर तत्काल समाधान करने का आग्रह किया है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia