बिहारः तेज प्रताप ने VVIP समेत पांच छोटे दलों के साथ गठबंधन बनाया, कहा- तेजस्वी के साथ हमेशा मेरा आशीर्वाद
तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मैंने हमेशा उन्हें आशीर्वाद दिया है। मैंने तेजस्वी को आशीर्वाद दिया है और मैं उनके साथ हूं। तेजस्वी यादव इतने लालची नहीं हैं कि मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब हों, वह बस अपना काम कर रहे हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी) सहित पांच छोटे दलों के साथ गठबंधन बनाने का ऐलान किया। इस मौके पर तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी के साथ उनका आशीर्वाद हमेशा रहेगा। तेज प्रताप को हाल ही में उनके पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
तेज प्रताप ने यह घोषणा आज पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में की, जिसमें पांचों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हुए। ये पांच दल विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) हैं। तेज प्रताप ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अब गरीब और वंचित वर्ग के लिए काम करना है, जिसमें वीवीआईपी उनकी सहायता करेगी।
तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को पटना में अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करते हुए वीवीआईपी समेत पांच दलों और 'टीम तेज प्रताप यादव' के बीच गठबंधन की घोषणा की। तेज प्रताप ने कहा, "आज से हम लोग मिलकर एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। हम जानते हैं कि आगे की लड़ाई चुनौतीपूर्ण है और हमारी सेना भी छोटी है। इसके बावजूद कुछ लोग हमें अभी से ही तोड़ने में लग जाएंगे। मैं आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दलों को गठबंधन करने का न्योता देता हूं। मैं चाहूंगा कि सभी लोग एक साथ होंगे तो यह हम सबके लिए अच्छा होगा।"
तेज प्रताप ने ऐलान किया कि वह इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से लड़ेंगे, जिसका उन्होंने 2020 तक प्रतिनिधित्व किया था। बाद में आरजेडी ने उन्हें हसनपुर स्थानांतरित कर दिया था। उन्होंने कहा, "मैंने पहले ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। मैं सभी से अपील करूंगा कि वे हमारे साथ जुड़ें।"
तेज प्रताप ने अपने भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा, "वह महुआ से कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। मैंने हमेशा उन्हें आशीर्वाद दिया है। मैंने तेजस्वी को आशीर्वाद दिया है और मैं उनके साथ हूं। तेजस्वी यादव इतने लालची नहीं हैं कि मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब हों, वह बस अपना काम कर रहे हैं।"
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया कुछ तस्वीरें भी शेयर की। उन्होंने लिखा, "हमारे नेतृत्व में टीम तेज प्रताप यादव के साथ प्रमुख पांच पार्टियों का गठबंधन सह प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव और अन्य साथियों ने भी गठबंधन के पक्ष में अपनी सहमति दी। हमारे गठबंधन की थीम और उद्देश्य बिल्कुल साफ है। हम मिलकर बिहार में पुनः सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव को लेकर आगे बढ़ेंगे और अगर जनता हमें जिताने का काम करेगी, तो हमारा वचन है कि हम लोग बिहार का संपूर्ण विकास करने का काम करेंगे।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia