बिहार: तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कहा- बीजेपी और चुनाव आयोग की असलियत जनता के सामने उजागर हुई

तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी से बड़ा झूठा आज तक कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ। समाज में जहर फैलाने और अफवाहें फैलाने में उनसे बेहतर कोई नहीं है। बीजेपी और चुनाव आयोग की असलियत जनता के सामने उजागर हुई है।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में RJD नेता तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा पर कहा कि ऐतिहासिक यात्रा हो रही है, बीजेपी और चुनाव आयोग की असलियत जनता के सामने उजागर हुई है।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने प्रेस से बात करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से बड़ा झूठा आज तक कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ। समाज में जहर फैलाने और अफवाहें फैलाने में उनसे बेहतर कोई नहीं है। लेकिन ये बिहार की धरती है, हम लोकतंत्र और संविधान को नष्ट नहीं होने देंगे।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रही है। हमलोग ग्राउंड पर जा रहे हैं, वहां चुनाव आयोग की क्रेडिबिलिटी समाप्त हो चुकी है। लोगों के अधिकार को बचाने, वोट के अधिकार की रक्षा करने के लिए राहुल गांधी और हम सब मिलकर यह यात्रा कर रहे हैं।


तेजस्वी यादव ने आगे एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बिहार की धरती है. लोकतंत्र की जननी है। सरकार इसे खत्म करना चाहती है. लेकिन, एक-एक बिहारी लोकतंत्र और संविधान को खत्म नहीं होने देगा। चुनाव आयोग बीजेपी के साथ है. जनता इनको छोड़ने वाली नहीं है।

इसस पहले नवादा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने युवाओं से इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य से एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था, ‘‘बिहार में एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकना है। आगे जब भी लोकसभा चुनाव होगा, हम लोग राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia